अमरीकी कांग्रेस में प्रथम हिंदू तुलसी!
वाशिंगटन।
होनोलुलू नगर परिषद में पार्षद तुलसी गैबार्ड (31) का 2013 के चुनाव में अमरीकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में प्रथम हिंदू सदस्य चुना जाना तय है। इसके लिए उन्होंने सुरक्षित डेमोक्रेटिक सीट से अपनी उम्मीदवारी की प्राइमरी जीत ली। इस में उन्होंने 55 प्रतिशत वोट लिए जबकि प्रतिद्वंद्वी होनुलूलू के पूर्व मेयर मफी हेन्नीमैन को 34 फीसदी वोट मिले।गैबार्ड हिंदू धर्म का अनुसरण करती हैं पर भारतीय मूल की नहीं हैं। हालांकि भारतीयों का प्रतिनिधि होने का दावा किया हैं। उनके पिता माइक अमरीकी सामोआ से हैं व सीनेटर हैं। मां कैरोल श्वेत अमरीकी हैं और हिंदू धर्म का अनुसरण करती हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें