नगर परिक्रमा 22 अगस्त को
बाड़मेर।
22 अगस्त को आयोजित होने वाली नगर परिक्रमा की तैयारियों को लेकर नगर परिक्रमा सेवा समिति के पदाधिकारी समिति अध्यक्ष शेराराम जांगिड़ के नेतृत्व में जी जान से जुटे हुए हैं।
पुरूषोत्तम मास में 22 अगस्त, बुधवार को आयोजित होने वाली इस परिक्रमा में सभी समाजों, संतों, संगठनों, समितियों का अपार सहयोग मिल रहा है व नगर परिक्रमा के मार्गों पर अपनीअपनी ओर से की जाने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं में जुट कर समिति को पूरा सहयोग दे रहे हैं। समिति संरक्षक स्वामी खुशालगिरीजी एवं प्रतापपुरीजी महाराज ने आमजन, समाज व संस्थाओं से भी आह्वान किया है कि जो भी नगर परिक्रमा में अपना सहयोग देना चाहें वे समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी भावना प्रकट कर सकते हैं। व्यवस्थापक रामस्वरूप सर्राफ ने बताया कि यह नगर परिक्रमा सदर बाजार स्थित वीर हनुमान मंदिर से 22 अगस्त को प्रातः 5.00 बजे रवाना होकर चौहटन चौराहा, गडरा रोड़, रावलों की ाणी, पहाड़ी के पीछे होती हुई प्रातः 8.00 बजे गोपाल गौशाला पहुंचेगी। वहां विश्राम के पश्चात पुनः प्रातः 9.00 बजे रवाना होगी जो हिंगलाज मंदिर, नया बिजली घर, इन्द्रा कॉलोनी, बलराम प्रजापत के मकान के सामने से होती हुई जैसलमेर रोड़, आर.टी.ओ. ऑफिस होती हुई प्रातः 11 बजे जसदेर धाम पहुंचेगी। जसदेर धाम में सायं 4.00 बजे तक विश्राम व भोजन के साथ दिन में कथा वाचक श्याम सुंदर जोशी अधिक मास की कथा का वाचन करेंगे व संतों के प्रवचन व भजन होंगे। सायं 4.00 बजे जसदेर धाम से पुनः रवाना होकर सिणधरी चौराहा, सदर थाना, चौहटन चौराहा होते हुए वीर हनुमान मंदिर पहुंच आरती कर परिक्रमा समाप्त होगी। समिति अध्यक्ष शेराराम जांगिड़ एवं महामंत्री अमरचन्द तापड़िया ने आमजन से आह्वान किया कि जो बंधु इस नगर परिक्रमा में सहयोग करना चाहें वे समिति पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। तैयारी बैठक 16 अगस्त को
नगर परिक्रमा की तैयारियों को अंतिम रूप देने व व्यवस्थाओं पर चर्चा करने को लेकर नगर परिक्रमा सेवा समिति की बैठक समिति अध्यक्ष शेराराम जांगिड़ की अध्यक्षता में 16 अगस्त को श्री अग्रवाल पंचायत भवन में सायं 7.00 बजे आयोजित होगी। बैठक में सभी समाज, समाजसेवी, संस्थान, समिति, ट्रस्ट एवं परिक्रमा से जुड़े सेवाभावी लोग, पदाधिकारी, गणमान्य लोग आमंत्रित हैं। यह जानकारी समिति के महामंत्री अमरचन्द तापड़िया ने दी। तापड़िया ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी सेवाओं की सहमति दी है वे लोग अवश्य इस बैठक में पहुंचें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें