अंडर 19 क्रिकेट:पाक पर भारत की जीत 

टाउंसविले। भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच जिस तरह के रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जाती है वही सोमवार को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में देखने को मिला और टीम इंडिया ने सांसों को थाम देने वाले इस मैच को दो ओवर शेष रहते एक विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। बेहद उतार चढ़ाव वाले इस मैच में भारत को जीत के लिए 137 रन के मामूली लक्ष्य का मिला था लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस लक्ष्य को बेहद मुश्किल बना दिया। टीम इंडिया आखिरकार 48 ओवर में नौ विकेट खोकर 137 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। 

भारत ने अपना नौवां विकेट 127 रन पर खो दिया था लेकिन हरमीत सिंह (नाबाद 13) और संदीप शर्मा (नाबाद दो) की अंतिम जोड़ी ने भारत को अप्रत्याशित जीत दिला दी। भारत की अंडर-19 विश्वकप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ यह दूसरी जीत है। इससे पहले उसे एकमात्र जीत 1998 में डरबन में मिली थी। भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला वेस्टइंडीज को हराने वाली न्यूजीलैंड से होगा। टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट मात्र आठ रन पर खो दिए थे लेकिन बाबा अपराजित (51) और विजय जोल (36) ने चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में लौटाया। लेकिन टीम फिर आठ रन के अंतराल में चार विकेट गंवाकर एक बार फिर संकट में आ गई थी लेकिन हरमीत और संदीप ने अंतिम क्षणों में संयम दिखाते हुए भारत को जीत दिला दी।

जीत के लिए 137 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत हाहाकारी रही और उसका शीर्षक्रम एक बार फिर दगा दे गया। कप्तान उन्मुक्त चंद खाता खोले बिना जिया उल हक का शिकार बने जबकि दूसरे ओपनर प्रशांत चोपडा मात्र चार रन ही बना सके। जिया उल हक ने फिर हनुमा विहारी (शून्य) को आउट कर भारत का स्कोर तीन विकेट पर आठ रन कर दिया। लेकिन अपराजित और विजय जोल ने फिर संभलकर खेलते हुए भारतीय पारी को संवारा। विजय 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए जबकि अक्षदीप नाथ भी सात रन बनाकर चलते बने। इस तरह भारत एक बार संकट में घिर गया। लेकिन एक छोर पर जमकर खेल रहे अपराजित ने फिर समित पटेल के साथ भारतीय पारी को संवारा। 

मैन आफ द मैच अपराजित अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद जिया उल हक की गेंद को एक्स्ट्रा कवर में खड़े उमर वहीद के हाथों में खेल बैठे। उन्होंने 97 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 51 रन बनाए। भारत को अभी जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी जबकि उसके चार विकेट शेष थे। लेकिन भारत ने सात रन जोड़कर अपने तीन विकेट गंवा दिए और अब उसके लिए जीत की मंजिल बेहद मुश्किल हो चली थी। टीम इंडिया को जीत के लिए अब भी दस रनों की जरूरत थी जबकि उसकी अंतिम जोड़ी मैदान में थी। पाकिस्तानी टीम नए जोश से भर गई थी और उसे जीत की खुशबू आने लगी थी। उसने अंत तक जीत के लिए पूरा दम लगाया और भारतीय जोड़ी को एक-एक रन के लिए संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया। लेकिन हरमीत और संदीप ने आखिर बेहद संयम दिखाते हुए भारत को जीत दिला दी। हरमीत ने 34 गेंदों में नाबाद 13 रन और संदीप ने 22 गेंदों में नाबाद दो रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जिया उल हक ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अजीजुल्ला को 30 रन पर तीन विकेट मिले। एहसान आदिल ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

पाक को सस्ते में निपटाया

इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 45.1 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई। जबर्दस्त फार्म में चल रहे कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि एहसान अली ने 35 और उमर वहीद ने 27 रन का योगदान दिया। लेकिन इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक नहीं पहुुंच पाया। भारत की तरफ से संदीप शर्मा ने 8.1 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रविकांत सिंह ने दस ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कमल पासी, हरमीत सिंह, बाबा अपराजित और अक्षदीप नाथ को एक-एक विकेट मिला। भारत के लिए शानदार 51 रन बनाने वाले बाबा अपराजित को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top