पिचहतर लाख की अवेध शराब बरामद की जैसलमेर पुलिस ने
जैसलमेर
पुलिस ने लाखो रुपये की अवेध शराब बरामद की जैसलमेर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देश पर जिले में शराब माफियो तथा अवेध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार अर्ध रात्री को पुलिस को अवेध शराब से भरे तीन वाहन जब्त करने में सफलता मिली .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की झिन्झानियाली क्षेत्र से एक ट्रक अवेध शराब से भरा तथा आकाल के पास भी एक ट्रक बरामद किया वहीं एक बोलेरो केम्पर भी बरामद की गयी .इस प्रकार पुलिस ने करीब पिचहतर लाख की अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top