पुलिस थाना मोहनगढ में पांच चोर गिरफतार 
जैसलमेर
जैसलमेर पुलिस ने गवार के पांच चोरो को गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की अता मोहम्मद पुत्र मीरे खां मुसलमान निवासी रेहडून ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि 2 आरएनडी में मनीराम जाट से मुरब्बा काश्त पर लिया हुआ हैं, उस दिन को शादी में गया हुआ था दो दिन बाद वापिस आया तो कमरे का ताला टुटा हुआ था, कमरे में रखा 4 ग्वार व 4 बोरी चना गायब थे वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग हरजीराम उनि मय जाब्ता द्वारा टीम गठित कर माल मुलजिम पतारसी कर आरोपी हुसैन खां पुत्र गीगे खां मुसलमान नि0 भडला, पुथा बाप जिला जोधपुर, यारु खां पुत्र दावद खां मुसलमान नि0 भडला, पुथा बाप जिला जोधपुर, शरीफ खां पुत्र जमशेर खां मुसलमान नि0 रेहडून पुथा मोहनग, सफी मोहम्मद पुत्र निहाल खां मुसलमान नि0 रेहडून पुथा मोहनग, अनीस खां पुत्र करीम खां मुसलमान नि0 रेहडून पुथा मोहनग को दस्तयाब कर पूछताछ की अता मोहम्मद के मुरब्बे से ग्वार व चनों की बोरियां चुराना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया हैं । इन ग्वार चोरों ने इस घटना के साथसाथ 1 एलकेएम 20 आरडी स्थित मूलाराम पुत्र केशराराम भील नि0 जेठवाई के मुरब्बे में बने कमरे का ताला तोडकर ग्वार, चना, ईशब, सरसों व जीरे के कट्टे व बोरियां चुराना स्वीकार किया हैं इनसे ओर भी ग्वार एवं अन्य चोरियों के बाबत पूछताछ जारी हैं । घटना में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर गाडी एवं ग्वार, चने की बरामदगी के प्रयास जारी हैं । मुलजिमों को कल न्यायालय में पेश कर पी0सी0 रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा। 
गिरफतार कबाडी के कब्जा से 1 क्विंटल 15 किग्रा ताम्बे की केबल बरामद 
जैसलमेर ग्राम सेलता स्थित सुजलोन कम्पनी के विण्ड टावरों से चुराये गये ताम्बे के अर्थिंग केबल के खरीद के आरोप में गिरफतार कबाडी नवीन कुमार पुत्र ईश्वरलाल खटीक नि0 आरपी कोालोनी जैसलमेर के कब्जा से 1 क्विंटल 15 किग्रा के ताम्बे की केबल बरामद कर अभियुक्त को पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया हैं । 
जैसलमेर में शांतिभंग के आरोप में चार गिरफ्तार 
जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में सोमवार को शेराराम सउनि मय जाब्ता द्वारा बबर मगरा में गस्त के दौरान राजुराम पुत्र प्रभुराम ओड नि0 बबर मगरा एवं आम्बाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा महेन्द्रसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपुत नि0 फुलीया पुथा खुहडी तथा पुलिस थाना पोकरण में जबरसिंह उनि द्वारा एक्सचेन्ज पोकरण के पास भेराराम पुत्र भंवरलाल माली नि0 मदागणव अलसाराम पुत्र मांगीलाल माली नि0 कुम्भारो की पोल पोकरण को आपस से लडाईझगडा करके शांतिभंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top