जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को 
जैसलमेर, 26 जुलाई/ 
संपूर्ण प्रदेश में ’’ राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 ’’ एक अगस्त से लागू किया जा रहा हैं। सुनवाई का अधिकार अधिनियम के जिले में प्रभावी ंग से लागू करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला शुक्रवार , 27 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई हैं। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राजस्थान सुनवाई अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों,उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों ,नगर निकायों के आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी को बुलाया गया हैं। 
जिला कलक्टर ने सुनवाई का अधिकार के संबंध में सभी विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों को आदेशित किया गया हैं कि वे इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाएं , अधिनियम ,नियम एवं फार्म आदि राजस्थान सरकार , प्रशासनिक सुधार विभाग की वेबसाईट पर जारी कर दिए गये हैं। आवश्यकतानुसार इनकी प्रतियाँ सरकार की वेबसाईट ’’ डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट ईन ’’ से डाउनलोड कर सकते हैं। जिला कलक्टर त्यागी ने सभी जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे इस कार्यशालय में अनिवार्य रुप से भाग लें। 
जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की कार्यशाला शनिवार को 
जैसलमेर, 26 जुलाई/ ’’ राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 ’’ के प्रावधानों की जानकारी देने के संबंध में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला शनिवार , 28 जुलाई, को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई हैं। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि इस कार्यशाला में सांसद, पोकरण एवं जैसलमेर विधायक , जिला प्रमुख, प्रधानों, उप प्रधानों, जिला परिषद सदस्यों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ,स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों , मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशालय में सुनवाई के अधिकार अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। 

राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के संबंध में उपखण्ड स्तरीय कार्यशाला शनिवार को 
जैसलमेर, 26 जुलाई/ ’’ राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 ’’ के प्रावधानों की जानकारी देने के संबंध मे उपखण्ड स्तरीय कार्यशालय का आयोजन तीनों उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड कार्यालय में शनिवार, 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे रखा गया हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने उपखंड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण एवं फतेहग़ को निर्देशित किया हैं कि वे इस कार्यशाला में संबंधित उपखंड क्षेत्रा के पटवारियों, ग्रामसेवकों, अन्य विभागों के पंचायत स्तरीय अधिकारियों ,विकास अधिकारी, तहसीलदार ,विभागों के तहसील एवं उखण्ड स्तरीय अधिकारियों, पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों को आमंत्रित करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने स्तर से कार्यशाला के आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाऍं सुनिश्चित करलें। 

रामदेवरा मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ चाक चौबंद जिला कलक्टर त्यागी 
पेयजल,विद्युत एवं सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान 

ग्रामपंचायत में आयोजित मेला बैठक में हुई विस्तार से चर्चा 
जैसलमेर, 26 जुलाई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने रामदेवरा मेला 2012 के व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश निर्देश दिए कि मेलार्थियों के लिये समय रहते सभी व्यवस्थाएँ जुटालें एवं इस प्रकार से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करें कि हर मेलार्थी आनंदपूर्वक बाबा की समाधी के दर्शन कर सकें। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने गुरुवार को ग्रामपंचायत रामदेवरा में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, अतिरिक्त संम्भागीय आयुक्त जोधपुर गोविन्दसिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, सरपंच भोमाराम के साथ ही व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित थे। 
जिला कलक्टर ने सरपंच एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अभी से ही सफाई व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी कर लें एवं इसके लिये जितने सफाई कर्मचारियों की जरुरत हो उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करलें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आने वाले मेलार्थियों को लगना चाहिए कि मेले में सफाई व्यवस्था अच्छी हैं। 
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार रामसरोवर तालाब में पानी कम होने के कारण अभी से ही मेलार्थियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करलें ताकि मेले के दौरान पानी की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने हिदायत दी कि वे इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के उपचार के लिए सभी प्रकार व्यवस्थाएँ समय पर करलें एवं जितनी भी दवाईयों की आवश्यकता हो उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करलें। उन्होंने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाने पर जोर दिया। 
जिला कलक्टर ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निदेर्श दिए कि वे ओवरलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ तैनात कर चैकिंग की व्यवस्था करें ताकि कम से कम दुर्घटना हो। 
उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में रोड़वेज बसों की व्यवस्था करदें एवं रोड़वेज स्टैण्ड पर छायापानी की भी समुचित व्यवस्था करलें। जिला कलक्टर ने मंदिर समिति को मंदिर परिसर में समुचित साफसफाई व्यवस्था करने , सी.सी कैमरे लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में निजी सुरक्षागार्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे मेलाधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करेगें। उन्होंने मेला व्यवस्थाओं से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों द्वारा जो व्यवस्थाऍं की गई हैं उसकी भी जानकारी ली एवं हिदायत दी कि पूर्ण मुश्तैदी के समय रहते सभी व्यवस्थाऍं संपादित कर लें। 
जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बैठक में बताया कि मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया जाएगा। वहीं मेले में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिसकर्मी लगा दिए जाएगें। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, सरपंच भोंमाराम ने मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। 

विशेष योग्यजन का शहरी क्षेत्रा में सर्वे कार्य एक अगस्त से प्रारंभ 

सर्वे कार्य के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त 
जैसलमेर, 26 जुलाई/ जिले में एक अगस्त से 31 अगस्त 2012 तक शहरी क्षेत्रा में निवास करने वाले विशेष योग्यजन का सर्वे किया जाएगा। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर शहरी सर्वे कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जैसलमेर शहरी क्षेत्रा के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर एवं पोकरण शहरी क्षेत्रा के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
जिला कलक्टर यह भी निर्देशित किया हैं कि प्रभारी अधिकारी सर्वे कार्य से जुड़े संबंधित विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा स्थानीय निकाय के अधिकारियों से समन्वय बनाए रख कर संबंधित विभागों के भी प्रभारी अधिकारी लगाएं एवं सर्वे के लिये प्रभारी ंग से शिविरों का आयोजन करें ताकि विशेष योग्यजन सर्वे से वंचित नही रहे। 

बनावटी मतदान की तैयारी के लिए नियुक्त प्रकौष्ठ प्रभारियों की बैठक शुक्रवार को 

जैसलमेर, 26 जुलाई/ जिले में वीवीपीएटी सिस्टम के माध्यम से द्वितीय बार बनावटी मतदान आगामी 11 अगस्त, 2012 को संपन्न कराया जाना है। मतदान के प्रांरभिक तैयारियों के संबंध में नियुक्त किए गये प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में शुक्रवार ,27 जुलाई को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारियों को कहा है कि वे पूर्ण तैयारी सहित इस बैठक में अवश्य ही उपस्थित होवें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top