जैसलमेर रसद विभाग ने 18 जुलाई तक मांगे आवेदन पत्र
जैसलमेर
जिले के विभिन्न 17 स्थानों पर रिक्त/नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए रसद विभाग ने 18 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। कलेक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र जैसलमेर/फतेहगढ़/पोकरण में इन सभी 17 स्थानों पर रिक्त/नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र 18 जुलाई 2012 तक जिला रसद कार्यालय, जैसलमेर में आमंत्रित किए गए हंै। इन योग्यताओं का होना जरूरी: आवेदनकर्ता अपने आवेदन पत्र प्रमाणित छाया चित्र सहित प्रस्तुत करेंगे। आवेदन पत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए जिला रसद कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। आवेदन के लिए जो योग्यताएं होनी चाहिए उनमें उसी क्षेत्र का निवासी होने का प्रमाण (वार्ड/ग्राम पंचायत का निवासी), शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण सामान्य रूप से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर में न्यूनतम जानकारी (राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लि. आरकेसीएल)या अन्य समकक्ष संस्थान का तीन माह का आधारभूत प्रशिक्षण होना चाहिए। यदि आवेदक कम्प्यूटर में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो तो आवेदन के साथ 06 माह में प्रशिक्षण प्राप्त कर लेगा का शपथ पत्र पेश करना होगा तथा ऐसे व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद प्राधिकार पत्र जारी किया जाएगा। बेहतर साख होनी जरूरी: पूर्व में ई. सी. एक्ट के तहत दंडित नहीं होने, दुकान संचालन स्वयं करने परिवार के किसी सदस्य यथा माता-पिता, अविवाहित पुत्री, आश्रित पुत्र, माता-पिता पर आश्रित बालिग पुत्र के नाम पूर्व में दुकान नहीं होने का शपथ पत्र व कोई विधिक अयोग्यता नहीं होने का शपथ पत्र साथ देना होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें