ग्यारहवीं की छात्रा पर मौत बनकर गिरी हवस के लालची की निगाह!
जोधपुर.
कमल नेहरू नगर पी एंड टी कॉलोनी में रहने वाली एक युवती अपने फोन पर आ रहे कॉल और युवक द्वारा पीछा करने से इतनी परेशान हो गई कि बुधवार देर रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रात करीब दो बजे की इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। युवती के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। प्रतापनगर थानाधिकारी देरावर सिंह ने बताया कि मूलतया केकड़ी के बोगेला निवासी गोपाललाल राव यहां पी एंड टी कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार रात परिवार के सदस्य सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे गोपाल राव की बेटी पूजा (19) अपने कमरे में साड़ी के फंदे से झूलती हुई दिखी। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने रात को शव मोर्चरी में रखवाया। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि पूजा 11वीं कक्षा की स्टूडेंट थी। पिछले कई दिनों से रेलवे स्टेशन पर चाय की थड़ी लगाने वाला कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी लोकेश उर्फ लक्की चेलानी फोन पर उसे परेशान करता था। कई बार वह घर के आसपास चक्कर काटता रहता था। बुधवार रात को भी उसने पूजा को फोन किया था। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उसके पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें