तहसीलदार विश्नोई ने कार्यभार संभाला
बाड़मेर
राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने मंगलवार को तहसीलदार बाड़मेर का कार्यभार संभाला। इससे पूर्व विश्नोई भू-अभिलेख शाखा में गत चार वर्षों से सदर कानूनगो के पद पर कार्यरत रहे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से विश्नोई ने राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। इसके अलावा उन्होंने उप पंजीयक के रूप में गत वर्ष 1 करोड़ 53 लाख एवं इस वित्त वर्ष में अब तक 70 लाख रुपए भूमि कर के रूप में राज वेस्ट, ओएनजीसी, आरएसएमएमएल जैसी कंपनियों से वसूल कर राजकोष में जमा करवाया। इसके अलावा गत वर्ष उप पंजीयक पद पर रहते हुए पंजीयन शुल्क से 14 करोड़ रुपए का राजस्व राज्य सरकार के राजकोष में जमा करवाया। राजस्व अधिकारी होने के साथ विश्नोई अच्छे साहित्यकार भी है। उन्हें रेड एंड व्हाइट बहादुरी पुरस्कार सहित दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें