भारतीय सेना में आईएसआई की सेंध 
दिल्ली।
home newsसेना की मजबूत सैन्य खुफिया ईकाई संदेह के दायरे में आ गई है। यहां के एक क्लर्क शिवदसान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को सीक्रेट ऑपरेशनल जानकारी देते हुए अप्रेल में पकड़ा गया था। सूत्रों के मुताबिक इसका खुलासा राजस्व निदेशालय ने एक ऑपरेशन के जरिए किया है। इस ऑपरेशन के दौरान एक सीडी,पेन ड्राइव और अति गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक डीआरआई को अप्रेल में इसकी जानकारी मिल गई थी। शिवदसा ने दुबई में अपने एक रिश्तेदार से संपर्क कर महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारी बेचने का ऑफर दिया था। शिवदसान केरल का रहने वाला है। सेना में जासूसी होती रही है लेकिन शिवदसान के पास जो जानकारियां थी वो चौंकानी वाली है। सेना मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक की जांच के मुताबिक शिवदसान भारतीय सेना के अभियान,सैन्य तैनाती और सेना के मुख्यालय के बड़े अफसरों के बीच होने वाली बातचीत तक आईएसआई के हवाले करने वाला था। शिवदसान हाल में गठित तकनीकी सहायता प्रभाग में काम कर रहा था। यह एमआई के तहत आने वाली अति महत्वपूर्ण यूनिट है। इसके मुफिया कर्नल हनी बख्शी हैं। यूनिट की पहुंच में सेना से जुड़ी अत्यन्त महत्वपूर्ण व संवेदनशील जानकारियां रहती है। यह यूनिट हाल ही में गैर कानूनी तरीके से जासूसी करने के चलते विवादों में आई थी। हालांकि उस समय जनरल वीके सिंह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। टीएसडी यूनिट का गठन दो साल पहले किया गया था। इसका संचाल सेना के मुख्यालय से होता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top