एड्स जागरूकता महाअभियान का आगाज, जिला प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर दी रवानगी
बाडमेर।

जिले में एचआईवीएड्स को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए एक माह तक चलने वाला स्वास्थ्य विभाग का महाअभियान शुक्रवार से शुरू हो गया। शुभारंभ अवसर पर जिला प्रमुख मदन कौर की अध्यक्षता में एक बैठक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं विशोश प्रचारप्रसार वाहन को भी जिला प्रमुख मदन कौर ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आशा समन्वयक राकेश भाटी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह, डॉ. मुकेश गर्ग, नवरत, सीताराम परिहार व मुकेश व्यास मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि एचआईवीएड्स को लेकर जिले में बेहत सतर्कता बरतने की जरूरत है और इस तरह के जागरूकता कार्यकमों की अतिआवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस विशय पर निसंकोच हर गली, हर मौहल्ले, गांव, ाणी व चौपाल में खुली चर्चा होनी चाहिए ताकि जहां जागरूकता पैदा हो वहीं एड्स को लेकर फैली तमाम भ्रांतियों का भी निवारण हो सके। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने कहा कि एक माह तक होने वाले सभी 100 कार्यक्रमों की विभाग द्वारा मोनिटरिंग की जाएगी और इसके लिए जिलास्तर पर गठित दल द्वारा भी नियमित निरीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीएस गहलोत ने कहा कि एड्स को लेकर निश्चित ही अनेक भ्रांतियां फैली हुई हैं, जिनका जागरूकता के जरिए ही निवारण हो सकता है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने कहा कि यदि नियमित रूप से गांवोांणियों में प्रचारप्रसार हो और आमजन इसमें अपनी भागीदारी निभाए तो एचआईवीएड्स के प्रसार पर रोक लग सकती है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह लाईलाज बीमारी है, लिहाजा बचाव ही एक मात्र उपाय है। ाुभम संस्थान की ओर से इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्थान प्रभारी मुकेश व्यास के नेतृत्व में वंदना गुप्ता, दशर्ना जोशी, प्रदीप कुमार, नरस गिरी, डूंगरसिंह, स्वरूप, गोविंदसिंह, अशोक, प्रकाश व बंशीलाल सभी कार्यक्रमों में प्रस्तुती देंगे। जयपुर से प्रिशक्षित हैं जागरूकता दल
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीएस गहलोत ने बताया कि जागरूकता दल को राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा जयपुर में तीन दिवसीय विशोश प्रिशक्षण दिया गया है। सभी सदस्यों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोक गीत, जादू, कठपुतली व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से एचआईवीएड्स पर संदेश दिए जाएंगे। वहीं कार्यक्रमों के निरीक्षण के लिए जिलास्तरीय मोनिटरिंग दल का भी गठन किया गया। उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत एवं जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई को भी उक्त कार्यक्रमों की मोनिटरिंग के लिए राज्यस्तरीय प्रिशक्षण जयपुर में दिया गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें