'करोड़पति' सुनील भी लगाएंगे ठुमके
मुंबई।
पिछले साल 'कौन बनेगा करोड़पति?' टीवी शो से 5 करोड़ रूपए जीतने वाले बिहार के सुनील कुमार भी शनिवार से एक चैनल के रियलिटी शो में ठुमके लगताते नजर आएंगे। टीवी चैनल कलर्स पर शुरू होने जा रहे 'झलक दिखला जा' में वह 13वें प्रतिभागी के रूप में पार्टिसिपेट करेंगे। चैनल की ओर से अब तक शो के 12 कंटेंस्टेंट्स के नाम ही उजागर किए गए थे और 13वें नाम को गुप्त रखा था। शनिवार को इस सुनील के नाम के साथ इस विशेष प्रतिभागी के नाम का खुलासा किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस शो में तलत अजीज, दर्शील सफारी, इशा शरवानी, रवि किशन, भारती सिंह, जिया मानेक, प्रत्युष बनर्जी, गुरमीत चौधरी, शिबानी दांडेकर और वीजे अर्चना विजय के साथ श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी प्रतिभागी बने हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें