आईपीएल देश से बढ़कर नहीं: सचिन
देश और क्लब को लेकर चल रही बहस के बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि क्लब क्रिकेट कभी भी राष्ट्रीय क्रिकेट की जगह नहीं ले सकता। सचिन ने एक निजी चैनल से कहा कि क्लब क्रिकेट कभी भी राष्ट्रीय क्रिकेट की जगह नहीं ले सकता। हालांकि उन्होंने आईपीएल को युवा खिलाडियों के लिए शानदार मंच बताया।
सचिन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। क्रिकेट ही एकमात्र ऎसा खेल है जिसमें आपके पास तीन फार्मेट हैं। टी-20 क्रिकेट नए खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए भी एक अच्छा मंच है। हो सकता है कि वे कई वर्षो से मेहनत कर रहे हों लेकिन उन्हें कभी भी राष्ट्रीय टीम में आने का मौका न मिला हो।
इससे उन्हें पैसा कमाने का भी मौका मिलता है जो बहुत जरूरी है क्योंकि भारत के लिए खेलने का सपना पूरे करने के लिए उन्होंने अपने कई साल बर्बाद किए हैं। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज केविन पीटरसन के वनडे और टी-20 मैचों से संन्यास लेने के बाद क्लब और देश की बहस एक बार फिर तेज हो गई है।
क्रिकेट बदला लेने का खेल नहीं
सचिन ने कहा कि नंबवर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में टीम इंडिया का ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है और उसके मन में बदला लेने जैसी कोई बात नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारत को पिछले इंग्लैंड दौरे पर 0-4 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी और इसके साथ ही उसका आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर एक का ताज भी छिन गया था।
मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टीम इंडिया अति आत्मविश्वास या आत्ममुग्धता के कारण नहीं हारी थी। उन्होंने कहा कि विश्वकप में जीत के बाद खिलाडियों में अति आत्मविश्वास या आत्ममुग्धता जैसी कोई बात नहीं थी। टीम को नंबर एक की रैंकिंग रातोंरात नहीं मिली थी। हमने कड़ी मेहनत से हासिल किया था लेकिन हम इसे बरकरार नहीं रख पाए थे। कभी-कभार चीजें आपके मनमाफिक नहीं रहती हैं। टीम का ध्यान फिर से नंबर एक की कुर्सी हासिल करना है। टीम में हर खिलाड़ी की अपनी एक भूमिका है और हम उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे। हम किसी बदले की भावना से नहीं उतरेंगे क्योंकि किसी भी मैच में हमारा लक्ष्य देश के लिए जीत हासिल करना होता है। हम जीत के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
अर्जुन को लेकर कोई दबाव नहीं
सचिन ने अपने बेटे अर्जुन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं खुश हूं कि वह अपने खेल को इंज्वॉय कर रहा है। यदि वह सही तरीके से खेलता है तो उम्मीद है कि आगे तक खेलेगा। सचिन ने कहा कि अर्जुन के शतक बनाने पर मुझे खुशी हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें