नई दिल्ली।
ऑन स्क्रीन परफॉर्मेंस के लिए करोड़ पौंड मेहनताना लेने वाली ब्रिटिश सिलेब्रिटीज राष्ट्रीय सम्मान के खातिर महज 1 पौंड (85 रूपए मात्र) में परफॉर्म करने को तैयार हैं। जुलाई में लंदन ओलंपिक्स के समापन समारोह में वे इस मेहनताने पर परफॉर्म करेंगी। इनमें सुपरमॉडल्स कैट मॉस और नाओमी कैंपबेल, पॉप स्टार एडले, रॉबी विलियम्स, जॉर्ज माइकल और महान कलाकार पॉल मैककटर्नी और इल्टन जॉन जैसे कई कलाकार शामिल हैं।
इधर, भारत में इसके उलट सिलेब्रिटी परफॉर्मेस पर करोड़ों रूपए लुटाए जाते हैं। 2006 में मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में बतौर आगामी आयोजक भारत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल भारतीय सितारों पर करोड़ रूपए खर्च किए गए। भला उन्हें ब्रिटिश सितारों की तरह अपने निजी हितों से उठकर राष्ट्र पर सोचना नहीं चाहिए था? ऎसे ही सवाल विभिन्न मीडिया रिपोट्स में बॉलीवुड सितारों पर उठाए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान, प्रियंका चोपड़ा, एश्वर्या रॉय और रानी मुखर्जी आदि के इस 11 मिनट के कार्यक्रम पर 40 करोड़ खर्च हुए। इनमें से एश्वर्या को 3 करोड़, लारा और रानी को 1.5-1.5 करोड़, सैफ को 75 लाख रूपए दिए गए। यही नहीं जब 2010 में गैम्स दिल्ली में होने जा रहे थे थीम सॉंग कंपोज करने के लिए ए आर रहमान को 5 करोड़ रूपए दिए गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें