आडवाणी की किताब का विमोचन,खुद गायब
नई दिल्ली।
दिल्ली के कांस्टेडियूशनल क्बल में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पुस्तक का विमोचन था लेकिन खुद आडवाणी वहां नहीं पहुंचे। आडवाणी उस वक्त विधु विनोद चौपड़ा की फिल्म 'फेरारी की सवारी' फिल्म का प्रीमियर देखने चले गए। आडवाणी के साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी थी।प्रीमियर के दौरान आडवाणी ने एक्टर बोमन ईरानी और शरमन जोशी से मुलाकात की। आडवाणी डायरेक्टर विधु विनोद चौपड़ा के साथ भी देखे गए। आडवाणी की गैरमौजूदगी में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज,पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह,पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वीके मल्होत्रा मौजूद थे। आडवाणी की गैर मौजूदगी पर राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष पूर्णिमा आडवाणी ने सफाई देते हुए कहा कि आडवाणी जी ने कहा था कि उनकी किताब के विमोचन के मौके पर उनकी मौजूदगी सही नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी भावनाओं का सम्मान करेंगे। आडवाणी की पुस्तक को पूर्णिमा की मां मीरा गोविन्द आडवाणी ने लिखा है। इसमें आडवाणी की भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद की यात्रा का ब्योरा है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें