राष्ट्र विरोधी है टीम अन्ना: पीएमओ
नई दिल्ली।
कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 15 मंत्रियों को आरोपी बनाने वाली टीम इंडिया पर पीएमओ ने पलटवार करते हुए उसे राष्ट्र विरोधी बताया है। शनिवार को पीएमओ से जारी पत्र में राज्यमंत्री वी नारायण सामी ने अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी पर सवाल उठाते हुए अन्ना हजारे को राष्ट्रविरोधी तत्वों से घिरा हुआ बताया है। पत्र में राज्यमंत्री सामी ने कहा है कि अन्ना एक सीधे आदमी है, लेकिन वह राष्ट्रविरोधी तत्वों से घिरे हुए हैं, जिन्हें विदेशी ताकतें सपोर्ट कर रही हैं। सामी ने इन आरोपों के साथ ही टीम अन्ना के सदस्य अरविंद हजारे और किरण बेदी से यह भी पूछा कि पिछले सालों में आंदोलन(भ्रष्टाचार विरोधी) के माध्यम से कमाया पैसा कहां गया? उन्होंने यह भी कहा कि बेदी खुद भी भ्रष्टाचार(हवाई यात्रा टिकट मामला) के आरोपों से जुझ रही हैं।उल्लेखनीय है कि कोयला घोटाला मामले में टीम अन्ना ने पीएम सहित अन्य मंत्रियों की जांच सीबीआई से कराने से मनाकर कर दिया था। इसपर प्रधानमंत्री कार्यालय ने अन्ना के नाम पत्र जारी कर टीम अन्ना की विशेष जांच दल "एसआईटी" से तहकीकात की मांग को खारिज कर दिया। इस पत्र में पीएम और मंत्रियों के लिए आरोपों के पीछे अपर्याप्त सबूत बताए गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें