बाड़मेर शहर में किया फ्लेग मार्च की तस्वीरें.......

बाड़मेर पुलिस ने बाहरी परीक्षार्थियों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा ..
बाड़मेर 
बाड़मेर जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक भारती परीक्षा में बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों के आने तथा दो रोज पूर्व ही बाहरी अभ्यर्थियों के साथ स्थानीय शरारती तत्वों द्वारा की गयी मारपीट को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने गंभीरता से लेते हुए परीक्षा के दिन से एक रोज पूर्व बाहरी अभ्यर्थियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने तथा निडर होकर परीक्षा देने का विशवास कायम रखने के उद्देश्य से शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च किया .पुलिस महकमे ने परीक्षा के दौरान क़ानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े कदम उठाते हुए चपे चपे पर पुलिस की माकूल व्यवस्था की हे वहीं बड़ी तादाद में गस्ती दलों का भी गठन कर उन्हें तेनात किया हें ,शहर भर में आज शाम फ्लेग मार्च में पुलिस बेड़े के आगे पुलिस कप्तान राहुल बारहट.जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ,पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ,उपखंड अधिकारी सी आर देवासी ,शहर कोतवाल लून सिंह , सहित भरी तादाद में पुलिस बल था .फ्लेग का उद्देश्य बाहरी तथा स्थानीय अभ्यर्थियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना था








0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top