सायना ने जीता थाईलैंड ओपन
बैंकाक।
भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (22) ने रविवार को थाईलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड का खिताब जीत लिया। विश्व में पांचवें नंबर की सायना ने बैंकाक के सीयू स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में विश्व की 11 नंबर की स्थानीय खिलाड़ी रेचेनोक इंथेनन को हराया। मार्च में स्विस ओपन खिताब जीतने के बाद यह साइना का इस साल का दूसरा टाइटल है। टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना ने रेचेनोक को रोमांचक मुकाबले में 19-21, 21-15, 21-10 से हराया। सायना सेमीफाइनल में थाईलैंड की ही पॉर्नतिप बुरानाप्रासर्तुक को शनिवार को यहां 24-22, 21-.11 से हराया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें