केशुभाई की बगावत,बनाएंगे तीसरा मोर्चा!
अहमदाबाद। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुखालफत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने साफ कर दिया है कि अगर मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तो वह राज्य के विधानसभा चुनाव में मोदी का विरोध करेंगे। केशुभाई को 2001 में हटाकर मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था।
केशुभाई ने हाल ही में दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने सुषमा स्वराज,अरूण जेटली और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात कर गुजरात के हालात के बारे में अवगत कराया था। केशुभाई ने कहा कि उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से गुजरात में पार्टी को बचाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी। देखना है कि वरिष्ठ नेता क्या फैसला लेते हैं।
केशुभाई ने कहा कि मोदी का राज तो आपतकाल से भी बुरा है। मोदी के राज में गरीब और समाज का पिछड़ा तबका खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। मैं उनकी और भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता की आवाज उठा रहा हूं। मोदी केवल बिजनेसमैन और इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए काम नहीं कर सकते न ही उन्हें करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें