राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऍं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा गुरुवार को
जैसलमेर,
राजस्थान लोकसेवा आयोग अजमेर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऍं संयुक्त प्रतियोगी ( प्रारम्भिक ) परीक्षा 2012 ,गुरुवार 14 जून को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दो सत्राों में आयोजित की जा रही हैं। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही प्रशासनिक परीक्षा शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ंग से सम्पन्न हो इसके लिए एक आदेश जारी केन्द्रवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई हैं। आदेश के अनुसार परीक्षा केन्द्र एस.बी.के.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा को पर्यवेक्षक अधिकारी लगाया गया हैं। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र मॉन्टेसरी बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय पर ओमप्रकाश विश्नोई, सहायक कलक्टर प्रशिक्षु एवं मोहनलाल बारुपाल जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षाधिकारी , श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पर जयसिंह तहसीलदार जैसलमेर, अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर टी.के.जोशी उपनिदेशक कृषि विस्तार तथा राजकीय महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर नरेश बुनकर सहायक कलक्टर प्रशिक्षु को पर्यवेक्षक लगाया गया हैं।
सतर्कता दल गठित
जिला कलक्टर द्वारा जारी एक अन्य आदेश के अनुसार सतर्कता दल का गठन किया गया है। रमेशचन्द जैन्थ उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को सतर्कता दल का प्रभारी लगाया गया हैं। सुनील कुमार उपअधीक्षक पुलिस प्रशिक्षु तथा प्रभूलाल मीणा जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक सतर्कता दल के सदस्य होगें।
नियंत्राण कक्ष संचालित
परीक्षा से संबंधित जानकारी का आदानप्रदान करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में नियंत्राण कक्षा का संचालन प्रारंभ कर दिया गया हैं एवं यह नियंत्राण कक्ष 13 जून को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक तथा 14 जून को प्रात 7 बजे से परीक्षा समाप्ति के पश्चात समस्त सामग्री आयोग के कार्यालय के लिए प्रस्थान होने तक कार्यरत रहेगा।
मतदाता सूचियों के संबंध में प्राप्त दावे व आपत्तियाँ के संबंध में बुधवार को चांधन व जैसलमेर में सुनवाई कार्यक्रम
जैसलमेर,
बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा एक मई से 10 मई के मध्य मतदाता सूचियों के रजिस्टर का घरघर जाकर सत्यापन्न कार्य करने के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ( एसडीएम) रमेशचंद जैन्थ ने एक आदेश जारी कर बताया कि भूअभिलेख निरीक्षक वृत चाँधन के मतदान केन्द्र संख्या 81 से 107 के संबंध में प्राप्त दावें एवं आपत्तियों की सुनवाइ्रर का कार्यक्रम बुधवार , 13 जून को पटवार भवन चाँधन में रखा गया हैं। इसी प्रकार भूअभिलेख निरीक्षक वृत जैसलमर के मतदान केन्द्र संख्या 108 से 181 के लिए तहसील कार्यालय जैसलमेर में भी बुधवार , 13 जून को सुनवाई होगी। इसमें सुनवाई अधिकारी ईआरओ (एसडीएम) जैसलमेर होगें।
जिले में वर्ष 201112 में इंदिरा आवास योजना से 1 हजार 601 बीपीएल परिवार लाभान्वित
जैसलमेर,
जिले में बी.पी.एल परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया कराने के लिए इंदिरा आवास योजना बहुत ही लाभदायी सिद्ध हो रही हैं। जिले में इंदिरा आवास ( इन्सेटिंव) एवं इंदिरा आवास योजनान्तर्गत वर्ष 201112 में 1 हजार 601 बीपीएल परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति जारी की जाकर उन्हें आवास सुविधा से लाभान्वित किया जा रहा हैं। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि इंदिरा आवास ( इन्सेटिंव) में 392 आवासों की स्वीकृति की जाकर पात्रा बी.पी.एल परिवारों के खातों में आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रुप में 90 लाख 45 हजार रुपए की सहायता राशि जारी की जा चुकी हैं। इसमें पंचायत समिति जैसलमेर में 102 बीपीएल परिवारों के आवास निर्माण के लिए 23 लाख 90 हजार रुपए की, पंचायत सिमिति सम में 113 परिवारों के लिए 26 लाख रुपए तथा पंचायत समिति सांकड़ा में 177 बीपीएल परिवारों के आवास निर्माण के लिए 40 लाख 55 हजार रुपए की प्रथम किश्त की सहायता राशि हस्तांतरित की जा चुकी हैं। इसी प्रकार इसमें से 118 परिवारों के खातों में 21 लाख 72 हजार रुपए की द्वितीय किश्त की सहायता राशि जारी की जा चुकी हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के अन्तर्गत जिले में 1209 बीपीएल परिवारों के आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाकर 2 करोड़ 79 लाख 25 हजार रुपए की प्रथम किश्त की सहायता राशि भी जारी की चुकी हैं। इसमें पंचायत समिति जैसलमेर में 374 बीपीएल परिवारों के आवासों के निर्माण के लिए 87 लाख 20 हजार रुपए की प्रथम किश्त की सहायता राशि, पंचायत समिति सम में 409 परिवारों के आवास निर्माण के लिए 93 लाख 60 हजार रुपए तथा पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्रा में 426 बीपीएल परिवारों के आवास निर्माण के लिए 98 लाख 45 हजार रुपए की प्रथम किश्त की सहायता राशि जारी की जा चुकी हैं। इसी प्रकार इसमें से 347 परिवारों को आवास निर्माण के लिये द्वितीय किश्त की सहायता राशि के रुप में 64 लाख 82 हजार रुपए जारी किए जा चुके हैं।
उपनिवेशन क्षेत्रा में बकाया समस्त किश्ते 30 सितम्बर तक
जैसलमेर,
राज्य सरकार ने उपनिवेशन क्षेत्रा की समस्त परियोजनाओं के काश्तकारों ( सभी श्रेणी के आवंटियों यथा सामान्य आवंटन, विशेष आवंटन एवं मुहरबंद निलामी द्वारा आवंटन आदि ) को आवंटित भूमि की कीमत के पेटे बकाया समस्त किश्तों को 30 सितम्बर 2012 तक एक मुश्त जमा कराने पर उस पर देय ब्याज की राशि की शतप्रतिशत छूट प्रदान की हैं। आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर ने उपनिवेशन क्षेत्रा के सभी आवंटियों से आग्रह किया हैं कि वे आवंटित भूमि की कीमत के पेटे बकाया समस्त किश्तों को 30 सितम्बर तक एकमुश्त जमा करवा कर ब्याजमाफी का लाभ लें।
जैसलमेर दुर्ग एवं इनके प्रतिषिद्ध एवं प्रतिबंध क्षेत्रा में अनाधिकृत अवैध निर्माण हटाने के निर्देश
जैसलमेर,
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट, उप पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर परिषद को पत्रा प्रेषित कर निर्देशित किया हैं कि दुर्ग के प्रतिषिद्ध एवं प्रतिबंधित क्षेत्रा में अनाधिकृत अवैध निर्माण कार्यो को हटाने एवं ध्वस्त करने की कार्यवाही ेकरे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संरक्षण सहायक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जैसलमेर द्वारा जिन व्यक्तियों के विरुद्ध अवैध निर्माण को रोकने एवं हटाने के लिए नोटिस दिए हैं उसकी सूची इन अधिकारियों को प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वे संरक्षण सहायक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को साथ रख कर आवश्यक संसाधन एवं पर्याप्त पुलिस बल लेकर एक कार्यक्रम निर्धारित कर अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही करें एवं इसकी सूचना आगामी 20 जून तक आवश्यक रुप से प्रेषित करें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रदान करने के निर्देश दिए।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें