सचिन को शपथ लेने से रोकने की मांग, मामला कोर्ट पंहुचा
चेन्नई।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनित करने का मामला अब अदालत में पहुंच गया है। एक व्यक्ति ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में सचिन को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने से रोकने की मांग की गई है। याचिका एक वकील ने दाखिल की है। ए बेनिटो ने मांग की है कि कोर्ट राज्यसभा के उप सभापति,राज्यसभा के सचिवालय और महासचिव को निर्देश दें कि सचिन को शपथ नहीं दिलाई जाए। कोर्ट इस मामले पर 3 मई को सुनवाई करेगा। याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट महासचिव और उप सभापति से यह पूछे कि बिना जांच के सचिन के मनोनयन को कैसे स्वीकार कर लिया गया। बेनिटो ने कहा है कि 2010 में जमैका में तिरंगे के अपमान को लेकर मेलुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत की गई थी। उस शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई है। बेनिटो ने कहा है कि खेल की श्रेणी के तहत किसी को राज्यसभा के लिए मनोनित नहीं किया जा सकता।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें