मुम्बई। बॉलीवुड में इन दिनों सलमान खान का बोलबाला है सलमान इन दिनों सोने की खान बने हुए हैं जिस फिल्म के साथ उनका नाम जुडता है वह प्रदर्शन पूर्व ही सुपरहिट घोषित कर दी जाती है.वजह बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने गत तीन वर्षो में बॉलीवुड को वाण्टेड, दबंग, रेडी और बॉडीगार्ड जैसी फिल्में दी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का एक नया इतिहास लिखा है.कबीर खान की फिल्म "एक था टाइगर" की पहली झलक गुरूवार को ऑनलाइन जारी की गई फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ सलमान की जोडी को खूब सराहा गया। दोनों की जोडी को दर्शकों ने बेहद पसन्द किया.
Home
»
»Unlabelled
» "एक था टाइगर" , सलमान, कैटरीना को देख दिल की धडकनें बढी
          
      
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें