शाहरूख को सोना,जनता पर लाठियां
कोलकाता।
समारोह में शामिल हुई पूरी कैबिनेट
समारोह में बंगाल क्रिकेट एसोसिशन ने केकेआर के खिलाडियों समेत 14 लोगों को गोल्ड चैन और मैडल दिए। ममता ने समारोह के दौरान संदेश नाम का केक काटा। समारोह में ममता के साथ साथ लगभग पूरी कैबिनेट मौजूद थी। बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन भी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद स्टेडियम में भगदड़ मच गई। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। बताया जा रहा है कि लाठी चार्ज में कई लोग जख्मी हो गए।
समारोह के दौरान ममता ने कहा कि मुझे खेल बहुत पसंद है। शाहरूख हमारे ब्रैंड ऎंबैसडर हैं और उनकी टीम ने जीत हासिल की है। इस जीत पर मैं केकेआर टीम और शाहरूख को बधाई देती हूं। यह एक बड़ी उपलब्धि है और हमें इस टीम पर गर्व है। केकेआर से हमारे शहर का एक अलग ही भावनात्मक लगाव है। उल्लेखनीय है कि केकेआर ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पिछले दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब हासिल किया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें