शाहरूख को सोना,जनता पर लाठियां 
कोलकाता।
पैसे का रोना रोने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पर दिल खोलकर खर्च किया है। ममता ने केकेआर के राज्य की अधिकृत टीम न होते हुए टीम मालिकों पर जमकर सोना लुटाया। ईडन गार्डन में केकेआर के सम्मान में मंगलवार को हुए भव्य समारोह में ममता ने केकेआर के मालिक शाहरूख खान, जूही चावला और उनके पति विजय मेहता को गोल्ड मैडल दिए।कहा जा रहा है कि गोल्ड मैडल पर खर्चा सरकार ने किया है। 
समारोह में शामिल हुई पूरी कैबिनेट 
समारोह में बंगाल क्रिकेट एसोसिशन ने केकेआर के खिलाडियों समेत 14 लोगों को गोल्ड चैन और मैडल दिए। ममता ने समारोह के दौरान संदेश नाम का केक काटा। समारोह में ममता के साथ साथ लगभग पूरी कैबिनेट मौजूद थी। बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन भी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद स्टेडियम में भगदड़ मच गई। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। बताया जा रहा है कि लाठी चार्ज में कई लोग जख्मी हो गए। 
समारोह के दौरान ममता ने कहा कि मुझे खेल बहुत पसंद है। शाहरूख हमारे ब्रैंड ऎंबैसडर हैं और उनकी टीम ने जीत हासिल की है। इस जीत पर मैं केकेआर टीम और शाहरूख को बधाई देती हूं। यह एक बड़ी उपलब्धि है और हमें इस टीम पर गर्व है। केकेआर से हमारे शहर का एक अलग ही भावनात्मक लगाव है। उल्लेखनीय है कि केकेआर ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पिछले दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब हासिल किया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top