होगा पर्यटन स्थलों का विकास
जैसलमेर
जिले के पर्यटन स्थलों का स्वरूप बहुत जल्द ही बदल जाएगा। लम्बे अर्से से दुर्दशा झेल रहे पर्यटन स्थलों के विकास की योजना लगभग तय हो चुकी है। मेगा डेजर्ट टूरिस्ट सर्किट के तहत पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर व बाड़मेर जिले में 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें जैसलमेर के लिए 15 करोड़ 39 लाख के विकास कार्यों के प्रस्ताव हैं। वहीं जोधपुर के लिए 15 करोड़, बीकानेर के लिए 16.61 करोड़ तथा बाड़मेर के लिए 3 करोड़ के प्रस्ताव भिजवाए हुए हैं। इसके लिए केन्द्रीय प्रवर्तित योजना से राशि स्वीकृत होगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो शीघ्र ही बजट आने वाला है और संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के मार्फत विकास कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। आगामी वर्षों में जैसलमेर आने वाले सैलानियों को सोनार दुर्ग, बड़ाबाग की छतरियां, पोकरण फोर्ट, गड़सीसर तालाब व अन्य स्थलों का अलग ही रूप देखने को मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक शहर के पर्यटन स्थलों का जीर्णोद्धार जिन एजेंसियों के हाथ में उन्हीं से ही इस योजना के तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें