अमिताभ-नसीरूद्दीन एक साथ फिल्म में
मुम्बई।
अमिताभ बच्चन और नसीरूद्दीन शाह अब एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। हालांकि दोनों ने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है। निर्देशक विवेक अगिAहोत्री दोनों को फिल्म "ट्वेल्व" में साथ लाने की सोच रहे हैं। यह सिडनी लूमेट्स की 12 एंग्री मेन पर आधारित है।इसके साथ ही विवेक इस फिल्म में ओम पुरी, परेश रावल, बोमन इरानी, पंकज कपूर और अन्नू कपूर को भी कास्ट करना चाहते हैं। विवेक ने अमिताभ से लेकर बोमन इरानी तक सभी से इस फिल्म के बारे में बात कर ली है। विवेक कहते हैं कि यह एक बहुत अच्छी स्टोरी है। इस स्टोरी के सभी एक्शन्स एक ही कमरे के अंदर होते हैं।हालांकि फिल्म की शूटिंग भी जल्दी शुरू नहीं होने वाली है क्योंकि विवेक अभी दूसरे स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें