भाटी के नेतृत्व में पानी को लेकर एसई ऑफिस का किया घेराव
जैसलमेर फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र में पानी की गंभीर किल्लत से लोग जूझ रहे लोगों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। आक्रोशित ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे और पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के नेतृत्व में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का तीन घंटे तक घेराव किया। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द ही जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने की मांग की।सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सांग सिंह भाटी बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के साथ एसई ऑफिस पहुंचे और तीन घंटे तक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक ने बताया कि फतेहगढ़ क्षेत्र के मूलाना, रासला, देवीकोट, शोभ, सांगड़ आदि क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से अनियमित आपूर्ति की जा रही है। पानी के लिए लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है। जलदाय विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। एडीएम ने दिया आश्वासन: ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए एडीएम परशुराम धानका मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपूर्ति व्यवस्था सुधार दी जाएगी। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां भी पानी की किल्लत है वहां तत्काल सरकारी व निजी टैंकरों से आपूर्ति करवाएं। इस दौरान पूर्व विधायक भाटी के साथ हाथीसिंह मूलाना, ओम सेवक, जुगतसिंह, अभयसिंह, प्रतापसिंह व प्रमोद डांगरा सहित फतेहगढ़ के कई ग्रामीण मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें