आमिर खान का जादू अब बाड़मेर में .....
सोनोग्राफी मशीनो के एक महीने के रिकार्ड जब्त 
बाड़मेर 
आमिर खान के फर्स्ट शो सत्यमेव जयते का असर भारत-पाक सीमा पर बसे बाड़मेर में नजर आया जब से आमिर खान राजस्थान  के मुखिया अशोक गहलोत से मिले तब से अशोक गहलोत ने कन्या भूर्ण हत्या रोकने के लिए आदेश निकल कर सब जिलो में सोनोग्राफी मशीनो की जाच करने के निर्देश दे दिए 
उस आदश की पलना करते हुए व्  कन्या भूर्ण हत्या रोकने के लिए बाड़मेर जिले में करवाई करते शाम तक करीबन पाच मशीनो को महीने भर का रिकार्ड जब्त कर लिया है और जिला मुख्या लय पर बाड़मेर उपखड आधकारी सी ल देवासी ने सागर हॉस्पिटल, लकी लेबोटरी, खत्री हॉस्पिटल, कृष्णा सोनाग्राफी सेंटर के एक महीने के रिकार्ड जब्त कर लिए और सोनाग्राफी मशीनो की जाच की,
बाड़मेर उपखड आधकारी सी ल देवासी के मुताबिक राज्य सरकार के आदेशो की पालना करते हुए सोनाग्राफी मशीनो की जाच की और उनके महीने भर के रिकार्ड जब्त किये है और उन रिकार्डो की जाच की जायगी
जिला कलक्टर डॉ वीणा प्रधान ने रविवार को बाड़मेर शहर के सारे के सारे सोनोग्र्राफी सेन्टरों का औचक निरीक्षण करने के आदेश जारी कए और इनके रिकार्ड के तहत फार्म एफ, रजिस्टे्रशन प्रमाण पत्र एवं सोनाग्राफी रजिस्टरों को जब्त करवाया जिनकी विभिन्न पहलुओ से जांच की जायेगी । निरीक्षण दल में बाड़मेर उपखंड अधिकारी सी एल देवासी , पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक विक्रम सिंह समेत कई लोग शामिल थे। टीम ने संचालो को कहा कि किसी भी सूरत में लिंग परीक्षण नही करें लिंग परीक्षण करना कानूनी अपराध है यदि लिंग परीक्षण किया तो पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सोनोग्राफी करवाने वाली गर्भवती महिलाओं या उनके परिवारजनों के नाम पते के साथ ही मोबाइल नम्बर भी दर्ज करें, जिससे उनकी रेण्डम जांच करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात के गिरते स्तर से समाज में असंतुलन बढ़ रहा है। यह एक चिन्ता का विषय है, इसे रोकना हम सभी का कर्तव्य है। इसमें समाज के सभी वर्गो को सहयोग करना चाहिए। मुख्यमंत्री के बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत सात सेंटरों की आकस्मिक जांच की गई।सेंटर संचालकों को लिंग परीक्षण नहीं करने की हिदायत दी गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top