सोढा करणी सेना जिला अध्यक्ष मनोनीत 
बाड़मेर 
राजपूत समाज के प्रदेशव्यापी आह्वान पर मंगलवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजने के साथ आंदोलन को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। रविवार को श्री रूपादे संस्थान में श्री राजपूत करणी सेना की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान एडवोकेट खुमाणसिंह सोढा को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर सोढा ने कहा कि राजपूत करणी सेना ने अपनी सामाजिक एकता और अस्मिता को ध्यान में रखकर न सिर्फ समय समय पर समाज पर आई विपत्तियों का डटकर मुकाबला किया बल्कि भविष्य में जब भी करणी सैनिकों की आवश्यकता समाज को पड़ेगी सेना पूरे दमखम के साथ समाज के प्रत्येक कार्य में सहयोग करेगी। सोढा ने कहा कि युवाओं को जागरूक होकर वक्त के साथ चलना होगा। इस दौरान खुमाणसिंह सोढा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। समाज सेवी स्वरूपसिंह खारा ने कहा कि राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाए। राजेन्द्रसिंह भियाड ने सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए युवा वर्ग को सेना के बैनर तले आगे आने का आग्रह किया। बैठक में रघुवीरसिंह तामलोर, कल्याणसिंह चूली, नारायणसिंह इंद्रोई, तेजमालसिंह मुंगेरिया ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विनयप्रतापसिंह, आनंद सिंह, निरंजनसिंह, राणसिंह चूली, जितेन्द्र सिंह देवडा, गजेन्द्रसिंह खारा, जितेन्द्र सिंह राठौड़, छुगसिंह दूधवा, हिन्दू सिंह तामलोर, प्रेमसिंह जैसिंधर, विक्रमसिंह सोढा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top