स्वस्थ शरीर व्यक्ति के जीवन में निखार लाता है : डा. माहेश्वरी 
बाड़मेर। स्वस्थ शरीर व्यक्ति के जीवन में निखार लाता है। व्यक्ति स्वस्थ शरीर के जरिये ही शारीरिकमानसिक ऊर्जा को विकसित कर अपने जीवन को श्रेश्ठ मनाता है। यह बात राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. राजकिशोर माहेश्वरी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के तहत ॔॔अच्छी सेहत लम्बा जीवन’’ विशय पर आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में कही। इस कार्यक्रम का आयोजन आईएपी शाखा बाडमेर, केयर्न एनर्जी इंडिया, धारा संस्थान व जनहित युवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। 
इस अवसर पर डा. माहेश्वरी ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रत्येक कार्मिकों से अपील करते हुये कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य कार्मिक का यह फर्ज है कि वह विश्व स्वास्थ्य दिवस के संदेश को जनजन तक पहुॅचाये, तभी सही मायने में ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता होगी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जितेन्द्रसिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही मन शांत रहता है। इसके जरिये ही कोई समाज उन्नति कर सकता है। केयर्न एनर्जी सीएसआर के वरिश्ठ प्रबंधक महेश अयर ने कहा कि केयर्न एनर्जी सामूदायिक दायित्यों के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन को समयसमय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से अधिकाधिक लाभ पहुॅचाने का कार्य कर रहा है, जो आगे भी निरन्तर रखेगा। 
वहीं इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय से हाल ही सेवानिवृत हुये वरिश्ठ डा. एस आर भण्डारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ कमलसिंह राणीगांव, केयर्न एनर्जी के सहायक प्रबंधक सुमन, डा. उमाबिहारी द्विवेदी, समाजसेवी रणवीरसिंह भादू, छुगिंसह, कमलेश बंसल ने भी विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपने विचार प्रकट किये। 
सराहनीय सेवाओं के लिये किया सम्मान : इस अवसर पर केयर्न एनर्जी इंडिया की ओर से इंडियन एकेडमिक ऑफ पिडियाट्रिक्स ाखा बाड़मेर के अध्यक्ष डा. माहेश्वरी को डाक्टर्स की एक साल की मासिक सीएमई के लिये चैक भेंट किया गया। वहीं केयर्न एनर्जी व धारा संस्थान की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में अनुकरणीय सेवाओं के लिये वरिश्ठ शिशु रोग विशोशक्ष डा. आर के माहेश्वरी, सेवानिव्त वरिश्ठ चिकित्सक डा. एस आर भण्डारी, डा. जितेन्द्रसिंह, डा. हरीश चौहान व डा. महेन्द्र चौधरी को स्मृति चिन्ह तथा जनहित युवा संस्थान के उपाध्यक्ष अबरार मोहम्मद, बाल विकास परियोजना अधिकारी कमलसिंह, नसिंर्ग ट्रेनिंग सेन्टर के टयुटर चैनाराम प्रजापत, केयर्न एनर्जी के सुमन व समाजसेवी छगनसिंह को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम की शुरवात  चाईल्ड लाईन टीम के मेम्बर मोहन बालाच, प्रेमसिंह, बुधसिंह, चन्दा, गोगी व राहुल ने ॔॔तु राम है... तु रहीम है... प्रार्थना से शुरुवात की। वहीं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तश्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन धारा संस्थान के मुख्य अधिशाशी अधिकारी महेश पनपालिया व जनहित युवा संस्थान के उपाध्यक्ष अबरार मोहम्मद ने किया। 
अच्छी सेहत लम्बा जीवन रेली आयोजित’’: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय परिसर से नसिंर्ग विद्यार्थियों की प्रभात जनचेतना रैली को राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डा. आर के माहेश्वरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का आयोजन केयर्न एनर्जी, धारा संस्थान व जनहित युवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया था। 
यह रैली अस्पताल परिसर से होते हुये किसान छात्रावास रोड़, अहिंसा सर्कल, स्टेशन रोड़, आशापूर्णा टॉवर, गांधी चौक, हाईस्कुल रोड़ महिला महाविद्यालय होते हुये नसिंर्ग सेन्टर पहुॅची। इस दौरान नसिंर्ग विद्यार्थियों ने शहर  के मुख्य मार्गो से गुजरकर आमजन को बैनर व पेम्पलेट के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य दिवस के तहत अच्छी सेहत लम्बा जीवन’’ का संदेश दिया। 
प्रतिभाओं को नवाजा: जनहित युवा संस्थान के उपाध्यक्ष अबरार मोहम्मद ने बताया कि नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रा रितु जांगिड़ प्रथम, चम्पा कुमावत द्वितीय व कल्पना कुमारी तृतीय स्थान व निबंध प्रतियोगिता में दिलीप पालीवाल प्रथम, अनीता मीणा द्वितीय व अर्चना विशश्ठ तृतीय तथा भाशण प्रतियोगिता में दिलीप कुमार प्रथम, परमेश्वरी कुमारी द्वितीय व सरेडिया तृतीय स्थान पर रही। इन विजेताओं को पीएमओ डा. माहेश्वरी व केयर्न सीएसआर के महेश अयर ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top