बुरा असर डाल रहा है 'कोलावेरी डी' 
तमिल फिल्म '3' का गाना 'कोलावेरी डी' तो आपको याद ही होगा। गाना जबर्दस्त हिट हुआ था लेकिन अब गाने के खिलाफ केरल हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की गई है। इसमें कहा गया है कि गाना बच्चों पर बुरा असर डाल रहा है और गाने पर बैन लगना चाहिए।गौरतलब है कि इस गाने को तमिल एक्टर धनुष ने गाया था। गाने को धनुष की पत्नी ऐश्वर्या ने प्रोड्यूस किया था।याचिकाकर्ता एम. मादास्वामी ने कहा है कि गाने पर तुरंत रोक लगानी चाहिए क्योंकि इसके गुस्से वाले लिरिक्स बच्चों के दिमाग पर गलत असर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लिरिक्स सोच और भावनाओं पर गलत असर डालते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top