भाटी जैसलमेर प्रभारी नियुक्त
जैसलमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री ने आदेशा जारी कर चन्दन सिंह भाटी को जैसलमेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया हें समिति की और से जरी आदेश में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बारहट ने बताया की भाटी द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए बाड़मेर जिले में वृहद स्टार पर अभियान चला कर संगठन में नई जान फूंक कर संगठन को नै दिशा प्रदान की हें साथ ही राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए अभियान को जन जन तक पंहुचा कर आम जनता को राजस्थानी अभियान के साथ जड़ने में बड़ी सफलता हासिल की हें बारहट के अनुसार भाटी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर उन्हें जैसलमेर जिले का प्रभारी मनोनीत किया हें ,साथ ही उन्हें निर्देश जारी किये हें की जैसलमेर जिले में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के गठन के साथ समिति के घटक संगठनो राजस्थानी महिला परिषद् ,राजस्थानी मोटियार परिषद् .राजस्थानी चिंतन परिषद् का गठन तहसील स्टार पर कर नई कार्यकारिणी शीघ्र घोषित की जाए ,भाटी को जोधपुर संभाग के उप पाटवी {उपाध्यक्ष } पद मर मनोनीत किया गया हें .भाटी ने बताया की शीघ्र जैसलमेर जिले का दौरा कर राजस्थानी भाषा प्रेमियों की बैठक बुला कर राजस्थानी भाषा को जैसलमेर में आम जन तक पंहुचने की दिशा में चर्चा कर नई कार्यकारिणी के गठन के प्रयास किये जायेंगे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें