बाड़मेर
जिला रावणा राजपूत समाज ने दो युवकों की हत्या के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने के विरोध में बुधवार को तीसरे दिन भी धरना दिया। धरना अशोक सिंह राजावत तहसील अध्यक्ष गुड़ामालानी के नेतृत्व में दिया गया। महापड़ाव को लेकर अलग-अलग टोलियों का गठन कर जनसंपर्क शुरू किया गया है। धरना स्थल पर एडवोकेट राजू सिंह चौहान ने कहा कि एकता को एक सूत्र में पिरोकर संघर्ष करना है। नगर युवा महामंत्री पृथ्वी सिंह ने कहा कि रावणा राजपूत समाज के दो युवाओं की हत्या के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से पूरे प्रदेश के रावणा राजपूत समाज में रोष है। जिला युवा अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह दइया ने कहा कि सामाजिक स्तर पर टोलियां गठित कर गांव गांव में पड़ाव की सूचना कर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करावें। धरना स्थल पर नगरपालिका उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, शंकरसिंह पार्षद, गोरधनसिंह सोढा, कालूसिंह सिहडार, हजारीसिंह चौहान, पदमसिंह गोयल, राजूसिंह बोथिया, ईश्वरसिंह लाणेला, घनश्यामसिंह गडरारोड, छोटूसिंह दईया, रामसिंह तामलोर, हिन्दूसिंह गोरडिया, हुक्मसिंह कच्छवाह, रघुवीरसिंह राठौड़, विरधसिंह परिहार, कानसिंह गोयल, जसवंत सिंह, रणजीतसिंह, देवीसिंह, रामसिंह मौसेरी, गुलाबसिंह, पुरखसिंह, किशनसिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष किशनसिंह राठौड, दिलसिंह, आसूसिंह, रेवंतसिंह, जुझारसिंह,उगमसिंह गहलोत, प्रकाशसिंह, लक्ष्मणसिंह, भवानीसिंह समेत बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें