सचिन की बॉलीवुड एंट्री
मुम्बई। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने बहुत इंतजार के बाद अपना 100 शतक बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वे एक महान खिलाड़ी हैं और उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। क्रिकेट के मैदारन पर अपना जलवा दिखाने वाले सचिन अब बॉलिवुड के सुनहरे परदे पर नजर आएंगे।सचिन तेंदुलकर अब विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म फरारी की सवारी में एक कॉमियो करते दिखाई देंगे। यह फिल्म पहले से ही चर्चा में हैं। इसमें विद्या बालन एक जोरदार आइटम नम्बर में दिखाई देंगी। सुनने में आ रहा है कि सचिन की बॉलिवुड में एक जोरदार एंट्री होने वाली है। हो सकता है फरारी की सवारी से ही सचिन बालिवुड में भी धूम मचाने में कामयाब हो जाएं।
मुम्बई। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने बहुत इंतजार के बाद अपना 100 शतक बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वे एक महान खिलाड़ी हैं और उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। क्रिकेट के मैदारन पर अपना जलवा दिखाने वाले सचिन अब बॉलिवुड के सुनहरे परदे पर नजर आएंगे।सचिन तेंदुलकर अब विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म फरारी की सवारी में एक कॉमियो करते दिखाई देंगे। यह फिल्म पहले से ही चर्चा में हैं। इसमें विद्या बालन एक जोरदार आइटम नम्बर में दिखाई देंगी। सुनने में आ रहा है कि सचिन की बॉलिवुड में एक जोरदार एंट्री होने वाली है। हो सकता है फरारी की सवारी से ही सचिन बालिवुड में भी धूम मचाने में कामयाब हो जाएं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें