मेनन मामले में वार्ता के बाद लौटे मध्यस्‍थ, रिहाई की कोशिश तेज
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अगवा डीएम एलेक्स पॉल मेनन की रिहाई के संबंध में बात करने जंगल गए माओवादियों के दोनों मध्यस्‍थ आज चिंतलनार लौट आए हैं। राज्य सरकार और माओवादियों के वार्ताकारों के बीच हुई बातचीत के बाद मेनन की रिहाई की जल्द उम्मीद की जा रही है।गौरतबल है कि शनिवार को अगवा डीएम एलेक्स पाल मेनन को रिहाई के संबंध में माओवादियों से बात कराने के लिए वार्ताकार जंगल रवाना हुए थे। माओवादियों के दोनों मध्यस्‍थों बीडी शर्मा और प्रो. हरगोपाल ने उन्हें सरकार के वार्ताकारों से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी। डीएम की रिहाई की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। ताड़मेटला के घने जंगलों से चिंतलनार लौटे वार्ताकारों ने बताया कि डीएम मेनन की तबियत ठीक है और वह समय पर दवाई ले रहे हैं।राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर से माओवादियों के दोनों वार्ताकार बीडी शर्मा और प्रो. हरगोपाल शनिवार सुबह चिंतलनार के लिए रवाना हुए थे। यहां से वे माओवादियों के जंगलों में स्थित ठिकाने के लिए मोटरसाइकिलों से रवाना हुए थे।शर्मा ने रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से कहा था कि राज्य सरकार के मध्यस्थों के साथ हुई बातचीत की पूरी जानकारी माओवादियों को दी जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top