सस्ता सोना खरीदने को हो जाइए तैयार!
सोने पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाने से मचे घमासान को सरकार अलग-अलग तरीकों से थामने में लगी हुई है। ज्वैलर्स को आश्वासन देने के बाद अब सरकार सोने के सीधे आयात को मंजूरी देने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के चलते हो रहे विरोध को देखते हुए ही ऐसा किया है।सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सोने के गहने वाले वास्तविक उपयोगकर्ताओं को सीधे सोना आयात करने की छूट देने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से खुद सोने का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को ही छूट मिलेगी। हालांकि इसका सीधा असर आम आदमी को सस्ते में सोने खरीद पाने के रूप में पड़ेगा।आयात की मंजूरी के बाद कंपनियां जहां सीधे सोना आयात कर सकेंगी वहीं सस्ते में सोना खरीदने वालों को भी इससे राहत मिलेगी। सूत्रों का कहना है कि वाणिज्य मंत्रालय ने सबसे पहले टाइटन को सोने से सीधे आयात के लिए छूट दी है। सरकार की मंजूरी के बाद अब टाइटन खुद सोने का आयात कर सकेगा। लेकिन कंपनियों को सोने के आयात से पहले से सरकार को आवेदन देना जरूरी होगा।फिलहाल चुनिंदा बैंकों को ही सोने का सीधे आयात करने की छूट मिलती है। इसके अलावा अभी चुनिंदा एक्सपोर्टर्स को ही सोने के आयात की छूट मिली हुई है। गौरतलब है कि बजट में सरकार ने स्टैंडर्ड सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 2 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी कर दी है। वहीं नॉन-स्टैंडर्ड सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी गई है।हालांकि जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने सरकार के सोने के सीधे आयात को मंजूरी देने के फैसले का विरोध किया है। जीजेईपीसी का कहना है कि एक तरफ सरकार सोने के आयात पर ड्यूटी लगाकर वित्तीय घाटे को कम करने का राग अलाप रही है। वहीं दूसरी तरफ सीधे सोने के आयात को मंजूरी देकर कारोबारियों का मनोबल और गिराना चाहती है। गहने के वास्तविक उपयोगकर्ताओं द्वारा इस फैसले का गलत उपयोग करने का खतरा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top