ग्राहकों को झटका,रीचार्ज कूपन महंगे
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने गुरूवार से 20 रूपए से अधिक के सभी मोबाइल रीचार्ज कूपनों पर प्रसंस्करण शुल्क दो रूपए से बढ़ा कर तीन रूपए तक करने की मंजूरी दे दी है। 20 रूपए से नीचे के रीचार्ज कूपनों के प्रसंस्करण शुल्क में कोई बदलावा नहीं किया गया है। ट्राई ने ढाई साल बाद दूरसंचार शुल्क आर्डर (टीटीओ) में बदलाव के जरिए प्रसंस्करण शुल्क में 50 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। इस आदेश से देश के 90 फीसद उपभोक्ता प्रभावित होंगे, जो प्री-पेड प्लान के ग्राहक हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें