कहीं बौछारें तो कहीं गिरे ओले
जिले में गुरुवार को मौसम अचानक पलट गया। शाम को बालोतरा में तेज गर्जना के साथ बौछारें चलीं। वहीं सिवाना, बायतु व हीरा की ढाणी क्षेत्र में भी बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे जिससे फसलों को नुकसान हुआ। बालोतरा में गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे तेज हवा चलने के साथ ही बादल छा गए। इसके बाद तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने लगी। थोड़ी देर बूंदाबांदी के बाद अचानक तेज बौछारें चलनी शुरू हो गई। करीब दस मिनट तेज बौछारें चलने से निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया। वहीं गली-मोहल्लों में कीचड़ नजर आने लगा। उपखंड के थोब व आस-पास के क्षेत्र में भी शाम साढ़े छह बजे तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। इधर सिवाना क्षेत्र में भी हवा चलने के साथ बूंदाबांदी हुई। सिवाना के दाखां, धनवा फांटा, मिठौड़ा व धारणा में ओले गिरने से कई खेतों में पककर तैयार ईसबगोल, गेहूं, अरंडी व देशी जीरे की फसलों को नुकसान पहुंचा।
ओले गिरे
बायतु, पनावड़ा, अकदड़ा, कानोड़, मधासर, सणतरा सहित आसपास के क्षेत्रों में शाम करीब 4:30 बजे से करीब आधा घंटे बारिश हुई। बायतु में चने के आकार के ओले गिरे। इसी तरह शाम करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच हीरा की ढाणी व सवाऊ मूलराज में बूंदाबांदी के साथ चने के आकार के ओले गिरे। वहीं जाखड़ा, खारड़ा, गिड़ा, परेऊ, खोखसर पश्चिम में बूंदाबांदी हुई।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें