व्यवस्थाएं सुधारो नहीं तो आंदोलन 
बाड़मेर
शहर की बदहाल पेयजल एवं नगरपालिका की व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा पार्षद दल ने प्रतिपक्ष के नेता सुरेश मोदी के नेतृत्व में बुधवार को कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार कर शहरवासियों को राहत दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गर्मी बढऩे के साथ ही शहर में पेयजल की विकट स्थिति बन गई है। सप्ताह में महज एक बार जलापूर्ति हो रही है वो भी कम प्रेशर से। प्यास बुझाने के लिए लोगों को महंगे दामों में पानी के टैंकर खरीदना पड़ रहा हैं। शहर में आरयूआईडीपी योजना के तहत पानी की लाइन बदलने का कार्य चल रहा है जो योजनाबद्ध तरीके से नहीं हो रहा । कई वार्डों में खराब और सही, सभी लाइनें बदल दी गई जबकि कई वार्ड कार्य से अभी अछूते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन वार्डों से भाजपा पार्षद निर्वाचित हैं, उनमें से अधिकांश वार्डों में लाइन बदलने का कार्य बिल्कुल नहीं हुआ है। 
जिधर देखो उधर कचरा 
शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई हैं।आवारा पशुओं के झुंड और बंद पड़े विकास कार्य इस बात का प्रमाण है कि नगरपालिका शहर की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में विफल रही हैं। नगरपालिका वर्तमान बोर्ड 1998 के सर्वे के आधार पर नियमन प्रक्रिया प्रारंभ ही नहीं की गई। बोर्ड बनने के बाद से आज तक स्टे होने की बात कहकर इस मामले पर टालमटोल किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका के वार्ड भ्रमण के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। ज्ञापन में चेताया कि पंद्रह दिनों में व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिपक्ष नेता पार्षद एडवोकेट सुरेश मोदी, वार्ड39 के पार्षद अरविंद जांगिड़, वार्ड संख्या तीन की पार्षद धरमी देवी, पार्षद प्रकाश सर्राफ, पार्षद चंद्रा जैन, वार्ड संख्या 39 के पार्षद अशोक कुमार दर्जी, संपत छाजेड़ सहित कई पार्षद मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top