मुंबई। चर्चित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के छठे सत्र में मेजबानी नहीं करने संबंधी खबरों के विपरीत बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिर से ‘हाटसीट’ पर बैठने की तैयारी करते दिख रहे हैं।बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अगले केबीसी के लिए सोनी के साथ एक बैठक के लिए जा रहा हूं...योजना, संचालन, क्रियान्वन...इसके प्रसारण और अन्य जानकारियों के बारे में आप लोगों को सूचित करता रहूंगा।’’
इस साल फरवरी में बिग बी के पेट का आपरेशन हुआ था और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। इस तरह की खबरें आई थीं कि हो सकता है कि स्वास्थ्य कारणों से वह इस शो की मेजबानी नहीं करें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें