रॉयल्स की चार्जर्स पर 5 विकेट से जीत 
जयपुर।
आईपीएल के पांचवे संस्करण में डेकन चार्जर्स से मिले 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। घरेलु मैदान पर रॉयल्स के अंतिम ओवर तक जीत के लिए संघर्ष ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया। रॉयल्स ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता। रॉयल्स के लिए विजय चौका दिशांत याज्ञनिक ने जड़ा।इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी राजस्थान ने धमाकेदार शुरूआत की हैं। द्रविड़ और रहाणे ने पहले विकटे के लिए तेजी से 50 रन जोड़ लिए हैं। ्रविड़ 38 रन बनाकर क्रिस्चियन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद मनेरिया को 22 रन के योग पर अमित मिश्रा ने कैच आउट कर दूसरी सफलता दिलाई। रहाणे को मिश्रा ने 44 रन के योग पर कैच आउट कराया। रहाणे ने 31 गेंदों में पांच चौके और 1 छक्का लगाकर 44 रन जोड़े। ओमेश शाह को मिश्रा ने 12 रन के योग पर कैच आउट कर चौथा झटका दिया। इससे पहले पाल डुमनी ने 26 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन बनाए। जिसकी वजह से दक्कन ने विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा क्रिस्चियन ने 29 रन बनाए । वहीं संगकारा ने 44 रन और धवन ने 52 रन का योगदान किया। डुमनी और क्रिस्चियन के बीच 6.5 गेंद में तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले संगकारा और धवन ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। हॉज ने खतरनाक हो रहे संगकारा को 44 रन पर कैच आउट किया। संगकारा ने 32 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इस सीजन में यह अब तक किसी भी मैच में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप हैं। त्रिवेदी ने धवन को 52 रन के योग पर कैच आउट करा कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। धवन ने 43 गेंद में 8 चौकेकी मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। 

नहीं चला रायल्स का जादू

पिछले मैच में खतरनाक हुए राजस्थान गेंदबाजों का जलवा अपने होम ग्राउंड में नहीं चला और सिर्फ दो ही विकटे गिरा सके। एक विकेट हॉज को मिला और दूसरा विकेट त्रिवेदी को मिला। वहीं अमित सिहं ने चार ओवर में 55 रन दिए। जबकि पकंज सिंह ने तीन ओवर में 37 रन लुटाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top