बढ़ी कोहली की ब्रांड वैल्यू
नई दिल्ली। एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले टीम इण्डिया के युवा बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी कीमत बढ़ा दी है। वनडे क्रिकेट में दो शानदार शतक लगाने के बाद कोहली की ब्रांड वैल्यू बढ़ गई है। कोहली अब एक विज्ञापन के लिए 3 करोड़ रूपए लेते हैं। पहले कोहली एक विज्ञापन के लिए सिर्फ एक करोड़ रूपए लेते थे।
कोहली जल्द ही दो-तीन विज्ञापन की डील करने वाले हैं। कोहली इन विज्ञापनों के लिए 3 करोड़ रूपए लेंगे। कोहली ने प्रोक्टर एंड ग्लोबल के विक्स ब्रांड के लिए एड करने की डील की है। बांग्लादेश से लौटने के बाद वह एक मोबाइल ऑपरेटर कंपनी और मोबाइल हैंड सेट के लिए भी एड साइन कर सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top