मुलायम ने दिए मध्यावधि चुनाव के संकेत
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए हैं। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के मध्यावधि चुनाव की आशंका जताने के वाले बयान से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। जानकारों के अनुसार विधानसभा चुनाव जबरदस्त जीत दर्ज करने वाले मुलायम को लोकसभा चुनाव समय से पहले होने में फायदा नजर आ रहा है। इसीलिए वह कांग्रेस-नीत केंद्र सरकार से लगातार दूरी बनाए हुए हैं।डाक्टर राममनोहर लोहिया की 102वीं जयंती पर यहां लोहिया पार्क में आयोजित समारोह में यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में प्रस्तावित है लेकिन समय से पहले अगले साल भी हो सकते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा। सपा अध्यक्ष के अगला प्रधानमंत्री होने के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच यादव ने कहा कि यह इतना आसान नहीं है। इसके लिए कार्यकताओं को अनुशासन में रहकर राज्य की जनता के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में इतनी सीटें जीतनी होंगी कि प्रधानमंत्री पद पर पार्टी का दावा मजबूत हो। यह सब कार्यकर्ताओं पर निर्भर है कि वे किस समर्पण से राज्य के लोगों के हितों के लिए काम करते हैं।
तो क्या यूपीए से समर्थन वापस लेंगे
मुलायम के बयान से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वह यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने जा रहे हैं। सपा यूपीए को बाहर से समर्थन दे रही है। हाल ही में मुलायम ने यूपीए सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया था। हालांकि मुलायम की पार्टी ने एनसीटीसी के मसले पर राज्यसभा और लोकसभा में यूपीए सरकार का साथ दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top