सीएनजी हुई महंगी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्य विधानसभाओं के मंगलवार को आने वाले चुनाव नतीजों से पहले ही महंगाई का पहला झटका लग गया। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कम्प्रैसड नैचुरल गैस (सीएनजी) के दामों में दो रूपए प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी गई। यह वृद्धि आज मध्य रात्रि से प्रभावी हो जाएगी। उधर, ईधन की आपूर्ति करने वाली तेल विपणन कंपनियां भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल को देखते हुए पेट्रोल के दाम बढ़ाने की पूरी तैयारी में हैं और हो सकता है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ-साथ कीमत बढ़ने की खबर भी आ जाए।सीएनजी आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दामों में बढ़ोतरी करते हुए कहा है कि कच्चे माल की लागत बढ़ जाने से यह फैसला किया गया है। दिल्ली में सीएनजी के दाम 1.70 रूपए प्रति किलो बढ़ाए गए हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 1.90 रूपए प्रति किलो महंगी हो जाएगी।उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों की वजह से तेल विपणन कंपनियां चाहते हुए भी पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ा पाई। कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में दिसम्बर 2011 में बदलाव कर इसे 78 पैसे कम किया था। दिसम्बर में जब पेट्रोल की कीमत तय की गई थी उस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैसोलीन की कीमत 109 डालर प्रति बैरल थी और अब यह बढ़कर लगभग 125 डालर हो गई है। कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैसोलीन के दामों के आधार पर पेट्रोल की कीमत में चार रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करना चाहती है।
सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल को प्रशासनिक मूल्य प्रणाली से अलग कर दिया था। इसके बाद कंपनियां इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों के आधार पर तय करती हैं, किंतु मई 2011 में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम विधानसभा चुनावों की वजह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतें कई महीनें तक नहीं बढ़ाई थीं, लेकिन चुनाव नतीजे आते ही पेट्रोल पांच रूपए प्रति लीटर महंगा कर दिया था। तेल कंपनियों का कहना है कि लागत से कम कीमत पर प्रति लीटर डीजल पर लगभग 13 रूपए का नुकसान हो रहा है।

मिट्टी तेल पर अंडर रिकवरी 22 रूपए से अधिक और रसोई गैस के सिलेंडर 380 रूपए के करीब है। अंडर रिकवरी की वजह से तेल कंपनियों को होने वाला नुकसान 2011-12 में एक लाख 40 हजार करोड़ रूपए तक पहुंच जाने का अनुमान है। ऎसी उम्मीद है कि सरकार सब्सिडी का बोझ कम करने के लिए इस बार डीजल की कीमतों में भी कुछ बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है। दामों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी 35.45 रूपए, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 39.80 रूपए प्रति किलो हो जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top