विद्या बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
देश के 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हो गयी है। जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री विद्या बालन को डर्टी पिक्चर के लिए चुना गया है। तो बेस्ट एक्टर के लिए गिरीश कुलकर्णी को चुना गया है। गिरीश को यह अवार्ड फिल्म 'देऊल' के लिए चुन गया है। सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार 'आई एम कलाम' को दिया गया। 59वें राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा आज नई दिल्ली में की गई है, जो 3 मई को दिए जाएंगे। आपको बता दें कि एकता कपूर प्रोडक्शन के तहत बनीं द डर्टी पिक्चर दक्षिण भारत की बोल्ड अदाकारा सिल्क स्मिता की लाईफ पर बेस्ड थी। इस फिल्म में विद्या के अभिनय की खासी तारीफ हुई, और इसी के लिए विद्या को इससे पहले फिल्मफेयर, जी सिने और स्टारडस्ट अवार्ड मिल चुका है। राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा दिग्गज अभिनेत्री और फीचर्स फिल्म्स जूरी (सेन्ट्रल पैनल) की अध्यक्ष रोहिणी हट्टंगड़ी द्वारा की गई।
इसके अलावा जिन लोगों को नेशनल अवार्ड मिला है उनके नाम इस प्रकार है
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर : निहारिका खान ( द डर्टी पिक्चर)
सर्वश्रेष्ठ ध्वनि डिजाइन : जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
सर्वश्रेष्ठ पटकथा : विकल बहल और नितेश तिवारी (चिल्लर पार्टी)
सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म : चिल्लर पार्टी
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट : रॉ वन
बेस्ट कोरियोग्राफऱ : वास्को-सीजर ( जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)
सर्वश्रेष्ठ गीतकार : अमिताभ भट्टाचार्य ( आई एम)
इसके अलावा जिन लोगों को नेशनल अवार्ड मिला है उनके नाम इस प्रकार है
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर : निहारिका खान ( द डर्टी पिक्चर)
सर्वश्रेष्ठ ध्वनि डिजाइन : जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
सर्वश्रेष्ठ पटकथा : विकल बहल और नितेश तिवारी (चिल्लर पार्टी)
सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म : चिल्लर पार्टी
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट : रॉ वन
बेस्ट कोरियोग्राफऱ : वास्को-सीजर ( जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)
सर्वश्रेष्ठ गीतकार : अमिताभ भट्टाचार्य ( आई एम)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें