पर्रिकर ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
पणजी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली। वह भाजपा-नीत गठबंधन के अगुवा के रूप में उभरे हैं।शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय कैंपन मैदान में संपन्न हुआ। राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने मुख्यमंत्री के साथ दयानंद मांडरेकर, मथानी सल्दंहा, लक्ष्मीकांत पारसेनकर और फ्रांसिस डिसूजा को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दो नेता ईसाई समुदाय से हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कुल 28 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, इनमें से छह ईसाई समुदाय से थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top