अजमल ने उड़ाया सचिन का मजाक
मीरपुर। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मजाक उड़ाया है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान अजमल ने सचिन पर जमकर तंज कसे। जब अजमल से पूछा गया कि क्या वह यह मानते हैं कि सचिन उनकी गेंद पर अच्छा नहीं खेल पाते और वे दूसरा गेंद को नहीं भांप पाते तो पाक गेंदबाज ने कहा कि सचिन अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। सचिन तो महान हैं। वह आखिरी दौर में खेल रहे हैं लेकिन वह अब भी सर सचिन हैं। वह तो लिजैण्ड हैं। कहा जा रहा है कि सचिन ने ही अजमल के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए थे। इसके बाद भारतीय खिलाडियों ने आईसीसी के समक्ष अजमल के बॉलिंग एक्शन पर आपत्ति जताई थी। अजमल इससे काफी नाराज थे।
मीरपुर। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मजाक उड़ाया है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान अजमल ने सचिन पर जमकर तंज कसे। जब अजमल से पूछा गया कि क्या वह यह मानते हैं कि सचिन उनकी गेंद पर अच्छा नहीं खेल पाते और वे दूसरा गेंद को नहीं भांप पाते तो पाक गेंदबाज ने कहा कि सचिन अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। सचिन तो महान हैं। वह आखिरी दौर में खेल रहे हैं लेकिन वह अब भी सर सचिन हैं। वह तो लिजैण्ड हैं। कहा जा रहा है कि सचिन ने ही अजमल के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए थे। इसके बाद भारतीय खिलाडियों ने आईसीसी के समक्ष अजमल के बॉलिंग एक्शन पर आपत्ति जताई थी। अजमल इससे काफी नाराज थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें