अब निगाहे एशिया कप के फ़ाइनल पर
अपने पहले मैच में श्रीलंका को धूल चटा चुकी गत चैंपियन भारतीय टीम गुरुवार को एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में उतरेगी तो उसका एकमात्र मकसद मेजबान बांग्लादेश को पस्त कर टूर्नामेंट के फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित करने का होगा।अंक तालिका में टॉप पर भारत
टूर्नामेंट में हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं। भारत पहला मैच 50 रन के अंतर से जीतकर चार अंक और बेहतर रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। अगर वह बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहता है तो इसी मैच से उसके आठ अंक बन जाएंगे और फाइनल में उसका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा। भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ जिस अंदाज में प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए भारत की राह कहीं भी मुश्किल नहीं लगती है। हां, गेंदबाजों की लय शुरू में जरूर बिगड़ी हुई थी। उन्हें अपनी कमजोरियों पर काबू पाना होगा, ताकि अपना अभियान शान से आगे बढ़ाकर भारत विश्व विजेता की अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रख सके।
विराट कोहली शानदार फॉर्म में
मीरपुर का शेरे बंगाल स्टेडियम भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को खूब रास आ रहा है। इसी मैदान पर उन्होंने विश्व कप के पहले मैच में नाबाद शतक जड़ा था। इस तरह इस मैदान पर उन्होंने लगातार दो पारियों में शतक जड़ा है। इससे पहले वह 2010 में इस मैदान पर नाबाद 102, नाबाद 71 और 91 रन की पारियां खेल चुके हैं। उनके हाल के फार्म को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि एक बार फिर वह अपनी विराट पारी से भारत का भला करेंगे।
सचिन पर फिर रहेंगी निगाहें
साल भर से अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पिछले मैच में जल्द आउट होने से विराट शुरुआती ओवरों में ही मैदान में उतर गये थे और फिर उन्होंने जिस तरह से पारी को संवारा, उससे साथी बल्लेबाजों का भी उत्साह बढ़ा। विराट इन दिनों उप कप्तान की भी भूमिका निभा रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने पहले मैच में दबावमुक्त प्रदर्शन किया। उनके साथ गौतम गंभीर ने भी अच्छे हाथ दिखाये थे। गौतम फिर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे और इस बार निश्चित रूप से उनसे प्रशंसक और साथी ज्यादा उम्मीदें पाले रखेंगे।
जड़ेजा से भी उम्मीदें
पिछले मैचों की ही तरह इस मैच में भी क्रिकेटप्रेमी सचिन का महाशतक पूरा होने का इंतजार कर रहे होंगे। सचिन का यह इंतजार जितना लंबा खिंच रहा है, उन पर मानसिक दबाव उतना ही बढ़ता जा रहा है। इस बार बांग्लादेश जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम उनके सामने है तो यह उम्मीद बढ़ जाती है कि कम से कम इस मौके को वह हाथ से जाने नहीं दें। आईपीएल रॉकस्टार रवीद्र जड़ेजा टी-20 मैचों में तो लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन वनडे में उन्हें खुद को अब भी साबित करना है। इस मैच में अगर उन्हें मौका मिलता है तो अपनी उपयोगिता उन्हें साबित करनी होगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें