शाहरुख के मामा होंगे आईएसआई चीफ
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीर-उल-इस्लाम बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के रिश्तेदार हैं। दरअसल जहीर आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी [आईएनए] के मेजर जनरल शाह नवाज खान के भतीजे हैं और शाहरुख खान की दिवंगत मां लतीफ फातिमा नवाज उनकी गोद ली हुई बेटी थीं। इस नाते शाहरुख और जहीर रिश्तेदार ठहरते हैं।इससे पहले बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान के चाचा मेजर जनरल इसफंदयार अली खान पटौदी के आईएसआई चीफ बनने की अफवाहें भी उड़ी थीं।पाकिस्तान के अग्रणी रक्षा विश्लेषक इकराम सहगल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जहीर के पिता पाकिस्तानी सेना में ब्रिगेडियर रह चुके हैं और इंडियन नेशनल आर्मी के मेजर जनरल रहे शाह नवाज खान उनके चाचा हैं। उन्होंने बताया कि शाह नवाज खान का एक पुत्र उनके साथ विभाजन के समय भारत चला गया, जबकि दूसरा बेटा महमूद नवाज पाकिस्तान में ही रहा और कर्नल बना।शाहरुख खान की आत्मकथा और उनसे संबंधित कई वेबसाइटों में भी उनकी मां और शाह नवाज खान के रिश्तों के बारे में जानकारी दी गई है। रावलपिंडी में जन्मे जहीर को शुक्रवार को प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने देश की सर्वाधिक प्रभावशाली खुफिया एजेंसी आइएसआइ का नया प्रमुख नियुक्त किया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या वह कभी शाह नवाज खान से मिले थे। शाह नवाज का 1983 में देहात हो गया था।आईएसआई प्रमुख के पद पर जहीर की नियुक्ति से पहले बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के चाचा मेजर जनरल इस्फंदयार अली खान पटौदी को इस पद पर नियुक्त किए जाने की अफवाह थी। पटौदी खुफिया एजेंसी में उप महानिदेशक हैं।आईएसआई के वर्तमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा की जगह लेने वाले जहीर-उल-इस्लाम 18 मार्च को अपना कार्यभार संभालेंगे। खबर है कि वह सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी के काफी करीबी हैं और उनकी ही सिफारिश पर इस्लाम को आईएसआई के पद पर नियुक्त किया गया है। कियानी की सेवानिवृति के एक साल बाद यानी साल 2014 में जहीर भी सेवानिवृत हो सकते हैं।
तालिबान के साथ शांति समझौता करने और गिलगिट क्षेत्र में चीनी सेना को सुरक्षा प्रदान करना इस्लाम की प्रमुख नीतियों में शामिल है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top