आईपीएस अधिकारी की हत्या
मुरैना| मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अवैध उत्खनन में लगे माफिया ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नरेंद्र कुमार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बामौर के अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र कुमार इस इलाके में चल रहे अवैध उत्खनन की जांच कर रहे थे। गुरुवार को नरेद्र कुमार ने बामौर में सड़क किनारे खड़े होकर एक ट्रैक्टर को रोककर उसकी जांच की कोशिश की तो चालक ने ट्रैक्टर उन पर चढ़ा दिया।मुरैना के पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र कुमार को गम्भीर हालत में ग्वालियर के सहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।राज्य के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भोपाल में बताया कि नरेंद्र कुमार को अवैध उत्खनन कर पत्थर के परिवहन की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर उन्होंने जब एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो चालक ने उन्हें कुचल दिया।चालक मनोज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुप्ता तथा पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे भी ग्वालियर जा रहे हैं।नरेंद्र कुमार वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनकी पत्नी मधुरानी तेवतिया मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस हैं। इन दिनों वह गर्भवती हैं और अवकाश पर चल रही हैं। यहां बताना लाजिमी होगा कि राज्य में मुरैना, अशोकनगर, सीधी, सतना, रीवा सहित कई अन्य इलाकों मे अवैध उत्खनन का कारोबार जोरों से चल रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। वहीं इस पर अंकुश लगाने की कोशिश में एक आईपीएस अधिकारी की जान चली गई है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें