एक लाख नौकरी, 75 एक्सप्रेस ट्रेन
नई दिल्ली।। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी संसद में वर्ष2012-13 का रेल बजट पेश कर रहे हैं। अपने पहले रेल बजट में त्रिवेदी ने रेलवे के मॉडर्नाइजेशन और यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा पर जोर दिया है।उन्होंने कहा 2012-13 में रेलवे के जरिए एक लाख युवकों को नौकरी दी जाएगी और यात्रियों की सुविधा के लिए 75 नई एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा 21 पैसेंजर ट्रेनों का भी प्रस्ताव है। 9 साल बाद यात्री किरायों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है। किराया 2 पैसे 30 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ेगा।स्लीपर में 5 पैसे प्रति किलोमीटर, जनरल में 2 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी-3 में 10 पैसे प्रति किलोमीटर, ऐसी-2 में 15 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी-1 में 30 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा। शताब्दी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना है। अब 160 किमी की रफ्तार से इन ट्रेनों को चलाने का मकसद है। इसके अलावा वेटिंग लिस्ट टिकट वालों को दूसरी ट्रेन में पर कन्फर्म सीट देने की व्यवस्था लागू होगी। गरीब रथ में विकलांगों के लिए स्पेशल कोच लगेंगे।
दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मैं वर्तमान सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट नहीं हूं और मेरी कोशिश है सफर को हादसामुक्त बनाया जाए। उन्होंने ट्रेन सेफ्टी अथॉरिटी और रेलवे रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट काउंसिल बनाने का ऐलानकिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 5 साल के भीतर हर क्रॉसिंग पर एक फाटक होगा। उन्होंने इसकेलिए रेल रोड ग्रेड सेपरेशन कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया के गठन का ऐलान किया। मंत्री ने चीन की गतिविधियोंको देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में रेल नेटवर्क के विकास पर ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि रेलवे की 487 परियोजनाएं लंबित हैं। उचित बजट राशि मिले बिना दोहरीकरण,विद्युतीकरण से जुडी इन परियोजनाओं को समय से पूरा करना संभव नहीं है। अगले 10 सालों में 14 लाखकरोड़ रुपये की जरूरत होगी। 12वीं पंचवर्षीय योजना में रेलवे का योजना व्यय 7-3 लाख करोड़ रुपयेहोगा। उन्होंने कहा कि सरकारी बजट का 10% खर्च रेलवे पर हो। आधे प्रॉजेक्ट सरकारी मदद के बिनापूरे नहीं किए जा सकते।
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के गठन का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इसके जिम्मे रेलवेस्टेशनों की साफ-सफाई और रखरखाव होगा। इससे 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मालगाड़ी शेड केलिए रेलवे लॉजिस्टिक कॉपोर्रेशन के गठन का ऐलान भी किया गया। 2012-13 के लिए 60100 करोडरुपये का अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक योजना व्यय।दिनेश त्रिवेदी ने बजट पेश करने से पहले सदन में प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह, सोनिया गांधी, वित्त मंत्रीऔर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की 487 परियोजनाएं लंबित हैं। उचित बजट राशि मिले बिना दोहरीकरण,विद्युतीकरण से जुडी इन परियोजनाओं को समय से पूरा करना संभव नहीं है। अगले 10 सालों में 14 लाखकरोड़ रुपये की जरूरत होगी। 12वीं पंचवर्षीय योजना में रेलवे का योजना व्यय 7-3 लाख करोड़ रुपयेहोगा। उन्होंने कहा कि सरकारी बजट का 10% खर्च रेलवे पर हो। आधे प्रॉजेक्ट सरकारी मदद के बिनापूरे नहीं किए जा सकते।भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के गठन का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इसके जिम्मे रेलवेस्टेशनों की साफ-सफाई और रखरखाव होगा। इससे 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मालगाड़ी शेड केलिए रेलवे लॉजिस्टिक कॉपोर्रेशन के गठन का ऐलान भी किया गया। 2012-13 के लिए 60100 करोडरुपये का अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक योजना व्यय।दिनेश त्रिवेदी ने बजट पेश करने से पहले सदन में प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह, सोनिया गांधी, वित्त मंत्रीऔर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति आभार प्रकट किया।
दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मैं वर्तमान सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट नहीं हूं और मेरी कोशिश है सफर को हादसामुक्त बनाया जाए। उन्होंने ट्रेन सेफ्टी अथॉरिटी और रेलवे रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट काउंसिल बनाने का ऐलानकिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 5 साल के भीतर हर क्रॉसिंग पर एक फाटक होगा। उन्होंने इसकेलिए रेल रोड ग्रेड सेपरेशन कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया के गठन का ऐलान किया। मंत्री ने चीन की गतिविधियोंको देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में रेल नेटवर्क के विकास पर ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि रेलवे की 487 परियोजनाएं लंबित हैं। उचित बजट राशि मिले बिना दोहरीकरण,विद्युतीकरण से जुडी इन परियोजनाओं को समय से पूरा करना संभव नहीं है। अगले 10 सालों में 14 लाखकरोड़ रुपये की जरूरत होगी। 12वीं पंचवर्षीय योजना में रेलवे का योजना व्यय 7-3 लाख करोड़ रुपयेहोगा। उन्होंने कहा कि सरकारी बजट का 10% खर्च रेलवे पर हो। आधे प्रॉजेक्ट सरकारी मदद के बिनापूरे नहीं किए जा सकते।
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के गठन का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इसके जिम्मे रेलवेस्टेशनों की साफ-सफाई और रखरखाव होगा। इससे 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मालगाड़ी शेड केलिए रेलवे लॉजिस्टिक कॉपोर्रेशन के गठन का ऐलान भी किया गया। 2012-13 के लिए 60100 करोडरुपये का अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक योजना व्यय।दिनेश त्रिवेदी ने बजट पेश करने से पहले सदन में प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह, सोनिया गांधी, वित्त मंत्रीऔर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की 487 परियोजनाएं लंबित हैं। उचित बजट राशि मिले बिना दोहरीकरण,विद्युतीकरण से जुडी इन परियोजनाओं को समय से पूरा करना संभव नहीं है। अगले 10 सालों में 14 लाखकरोड़ रुपये की जरूरत होगी। 12वीं पंचवर्षीय योजना में रेलवे का योजना व्यय 7-3 लाख करोड़ रुपयेहोगा। उन्होंने कहा कि सरकारी बजट का 10% खर्च रेलवे पर हो। आधे प्रॉजेक्ट सरकारी मदद के बिनापूरे नहीं किए जा सकते।भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के गठन का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इसके जिम्मे रेलवेस्टेशनों की साफ-सफाई और रखरखाव होगा। इससे 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मालगाड़ी शेड केलिए रेलवे लॉजिस्टिक कॉपोर्रेशन के गठन का ऐलान भी किया गया। 2012-13 के लिए 60100 करोडरुपये का अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक योजना व्यय।दिनेश त्रिवेदी ने बजट पेश करने से पहले सदन में प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह, सोनिया गांधी, वित्त मंत्रीऔर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति आभार प्रकट किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें